प्रशिक्षण को एमपी रवाना हुए पचास किसान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 1, 2024

प्रशिक्षण को एमपी रवाना हुए पचास किसान

डीएम ने बस को दिखाई हरी झंडी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कृषि विभाग की पहल से अब किसानों को फिर से खेती में नये अवसर मिल रहे हैं। जिले के पचास किसानों को मिलेट्स मोटे अनाज व गेहूं की खेती का प्रशिक्षण लेने को मप्र  के जबलपुर भेजा गया है। मंगलवार को कृषि विभाग ने आत्मा योजना व नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन के तहत इस कदम की शुरुआत की गई है। डीएम ने इन किसानों को हरी झंडी दिखाकर बस से जबलपुर पं जवाहरलाल नेहरू कृषि एवं प्रौद्योगिकी

बस को हरी झंडी दिखाते डीएम।

विश्वविद्यालय के लिए रवाना किया। ये प्रशिक्षण सात दिनों तक चलेगा। किसानों को मिलेट्स व गेहूं की आधुनिक खेती से जुड़े नए-नए तकनीकों व संभावनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। फसलों से कौन-कौन से व्यंजन तैयार किये जा सकते हैं व व्यापार में कैसे वृद्धि की जा सकती है, जानकारी दी जायेगी। प्रशिक्षण बाद किसानों से उम्मीद की जा रही है कि वे अपने जिले में मिलेट्स व गेहूं की खेती को नए सिरे से शुरू करेंगे। इससे वे अधिक मुनाफा कमा सकेंगे। इस कदम से चित्रकूट में खेती-किसानी की दिशा में एक नई उम्मीद जागी है। जो किसानों के आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकती है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages