छात्राओं को सुरक्षा और अधिकारों के प्रति किया जागरूक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, October 7, 2024

छात्राओं को सुरक्षा और अधिकारों के प्रति किया जागरूक

किसान इंटर कालेज नौहाई में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

बांदा, के एस दुबे । मिशन शक्ति 5.O अभियान के तहत सघन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को सीओ नरैनी अंबुजा त्रिवेदी के नेतृत्व में थाना नरैनी क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज, नौहाई में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य कॉलेज की छात्राओं को उनकी सुरक्षा, अधिकारों और सशक्तीकरण से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्रदान करना था। सीओ नरैनी ने छात्रों को महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला शक्ति हेल्पलाइन 181 तथा 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन जैसे महत्वपूर्ण नंबरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन नंबरों के माध्यम से

छात्राओं को जानकारी देतीं महिला पुलिस कर्मी

छात्राएं या महिलाएं किसी भी संकट की स्थिति में सहायता प्राप्त कर सकती हैं । कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को आत्मरक्षा के विभिन्न तरीकों और तकनीकों की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं, बल्कि समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता को भी बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को उनकी शारीरिक और मानसिक सशक्तीकरण के लिए उपलब्ध विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई । इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक नरैनी राममोहन राय विद्यालय के प्रधानाचार्य, सभी शिक्षकगण व थाना नरैनी की मिशन शक्ति टीम के कर्मचारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages