हर विद्यालय में हो इको क्लब का गठन: वीके शर्मा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, October 4, 2024

हर विद्यालय में हो इको क्लब का गठन: वीके शर्मा

पीएम श्री कंपोजिट स्कूल कछार पुरवा मे हुआ इको क्लब का गठन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिला बेसिक शिक्षाधिकारी वीके शर्मा के निर्देश पर जिले के विद्यालयों मे इको क्लब का गठन हुआ। ये लाइफ मिशन के तहत कार्य करेगा। शुक्रवार को पीएम श्री कंपोजिट स्कूल कछार पुरवा में इको क्लब का गठन हुआ। विद्यालय के सभी शिक्षक व  दो सौ बच्चों ने हिस्सा लिया। नोडल शिक्षक विद्या सागर सिंह ने बच्चों को बताया कि मिशन लाइफ के तहत स्कूलों के बच्चों को पर्यावरण संरक्षण को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने को प्रेरित किया। पर्यावरण संरक्षण में सहायता, किचेन गार्डन बनाना, सब्जियां उगाना आदि विभिन्न खेल शामिल हैं। जो

 बच्चों को जागरूक करते शिक्षक।

पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देते हैं। पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाया। ऊषा रानी त्रिपाठी ने कहा कि सभी बच्चे पर्यावरण को स्वच्छ रखें। एक-एक पेड़ जरूर लगायें। अपने आसपास के लोगो को पर्यावरण की हरियाली के बारे बतायें। इसी क्रम में मोनिका देवी कक्षा सात को कैप्टन निर्वाचित किया। प्रत्येक कक्षा से एक बालक व एक बालिका को समन्वयक तथा सह समन्वयक निर्वाचित किया गया। पूरी टीम पर्यावरण स्वच्छता के बारे जागरूक करेगी। कार्यक्रम में खंड शिक्षाधिकारी अतुलदत्त तिवारी, डीसी प्रशिक्षण पुष्पेंद्र सिंह, डीसीएमडीएम ज्ञानेंद्र मिश्रा, गरिमा सिंह, गीतांजलि, सरला देवी, दीपा देवी, सियाराम, सोनू गौतम, प्रियंका द्विवेदी ने सहयोग किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages