पोषण माह के तहत हुए विभिन्न कार्यक्रम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 1, 2024

पोषण माह के तहत हुए विभिन्न कार्यक्रम

प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित, गर्भवती महिलाओं की गोदभराई

फतेहपुर, मो. शमशाद । पोषण माह के अंतर्गत शहर के कलक्टरगंज स्थित एक लाज में बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संजय श्रीवास्तव के अलावा विशिश्ट अतिथि अतीस पासवान, श्यामू जायसवाल, विवेक नागर आदि सभासदों ने दीप जलाकर व मां शारदा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। शहर परियोजना अधिकारी रवि शास्त्री ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडियन रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने की। नगर के सुपरवाइजरों मधुर तिवारी, विनोदनी सिंह, रेखा श्रीवास्तव, मधु गुप्ता के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने गोद भराई, अनुप्राशन, पोषण रंगोली, मेहंदी, स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा, पोषण भी पढ़ाई भी आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें सभा खातून व सबीहा की गोद भराई की गई। जानवी, अफजल 6 माह पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्नप्रासन कराया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार

गर्भवती महिलाओं की गोदभराई करते अतिथि।

ज्योति, द्वितीय पुरस्कार महक व तृतीय पुरस्कार मनीत कौर को प्रदान किया गया। रेसपी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार आंगनबाड़ी कार्यकत्री ललिता सचान, द्वितीय पुरस्कार आंगनबाड़ी कार्यकत्री कल्पना देवी व तृतीय पुरस्कार आंगनबाड़ी कार्यकत्री मधु मिश्रा को प्रदान किया गया। पोषण रंगोली में प्रथम स्थान रेनू, द्वितीय स्थान शिवकुमारी, तृतीय स्थान ऊषा को दिया गया। पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार रेनू श्रीवास्तव, द्वितीय ऊषा श्रीवास्तव व तृतीय पुरस्कार किरण गुप्ता को प्रदान किया गया। स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा में प्रथम स्थान आर्यन, द्वितीय स्थान इब्राहिम व तृतीय स्थान राघव को दिया गया। कार्यक्रम के अन्त में मधु गुप्ता ने अतिथियों को आभार प्रकट कर कार्यक्रम को समाप्त किया। कार्यक्रम में नगर की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री, लाभार्थी आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages