ग्रापए ने स्थाई समिति का गठन कर बैठक बुलाने की डीएम से उठाई मांग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 1, 2024

ग्रापए ने स्थाई समिति का गठन कर बैठक बुलाने की डीएम से उठाई मांग

फतेहपुर, मो. शमशाद । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कुमुद तिवारी के नेतृत्व में ग्रापए के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपकर विगत कई वर्षों से निष्क्रिय स्थाई समिति का गठन कर बैठक बुलाए जाने की मांग की है। मांग पत्र में कहा कि वर्षों से जनपद में निष्क्रिय पड़ी स्थाई समिति की बैठक नहीं हो पाई है। जिससे ग्रामीण पत्रकार साथियों की समस्याएं लंबित हैं। जिसका निराकरण नहीं हो पा रहा है। स्थाई समिति की बैठक पत्रकारों के हित में नितांत आवश्यक है। जिससे उनकी लंबित समस्याओं का समय से निराकरण हो सके। जिस पर जिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह ने शीघ्र समिति का गठन कर बैठक करवाने के लिए जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिए।

डीएम को मांग पत्र सौंपते ग्रापए का प्रतिनिधि मंडल।

इसी क्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रतिनिधि जिला पूर्ति अधिकारी सुनील पुष्कर से मिलकर जनपद में हजारों की संख्या में निष्क्रिय किए जा रहे राशन कार्ड के बाबत जानकारी हासिल किया। बातचीत में श्री पुष्कर ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार उन लोगों के कार्ड निरस्त किए जा रहे हैं जिनमे इनकम टैक्स की श्रेणी में आ रहे हैं एवं जिनका बैंक खाते से वार्षिक 2 लाख से अधिक का लेन देन है इसके अलावा जो राशन कार्ड धारक विधवा पेंशन हासिल कर रही हैं और पति का नाम यूनिट में दर्ज है उन्हीं को अपात्र करके राशन कार्ड निरस्त किया जा रहा है। इसके साथ ही ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य चिकित्साधिकारी नयन गिरि से मिलकर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी हासिल की। जिस पर उन्होंने बताया कि प्रक्रिया चल रही है। अवशेष मान्यता प्राप्त पत्रकारों के शीघ्र आयुष्मान कार्ड जारी किए जाएंगे। इस मौके पर संपादक अमरजीत सिंह, महामंत्री सुजान सिंह गौतम, उपाध्यक्ष महेश त्रिपाठी, उपाध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव, जिला मंत्री त्रिवेणी मिश्र, वरिष्ठ मंत्री जितेंद्र त्रिवेदी, धर्मेंद्र दीक्षित, प्रवीण पाण्डेय, सदस्य आशीष सिंह, विमलेश, शेखर अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages