मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मऊ ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख सुशीला देवी ने की। बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं व कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई। क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रस्तावों के अनुसार विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कराने के निर्देश दिये गये। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और घटिया सामग्री का उपयोग न किया जाये, ताकि सरकारी धन का समुचित सदुपयोग हो सके। खंड विकास अधिकारी रामजी मिश्रा ने बताया कि बैठक में मनरेगा योजना के तहत वर्ष 2024-25 की प्रगति के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बाल विकास एवं पुष्टाहार योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण, सामुदायिक शौचालयों का निर्माण और निराश्रित गौवंश संरक्षण से संबंधित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कृषि क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर भी विशेष विचार-विमर्श किया गया। बैठक में
चर्चा करते सदस्य। |
मौजूद क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने अपने-अपने क्षेत्र की सड़कों की खराब स्थिति और गौशालाओं के संचालन में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी दी। सदस्यों ने बताया कि गौशालाओं के रखरखाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था की आवश्यकता है। इस पर ब्लॉक प्रमुख ने संबंधित विभागों को इन समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी कृष्णदत्त पांडेय, प्रधान संघ अध्यक्ष प्रभात कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी व पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। ब्लॉक प्रमुख ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे विकास कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करें, ताकि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान हो सके।
No comments:
Post a Comment