पत्रकार की हत्या के विरोध में सीएम को भेजा ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, November 11, 2024

पत्रकार की हत्या के विरोध में सीएम को भेजा ज्ञापन

पीड़ित परिवार को सुरक्षा व स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराए जाने की मांग 

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा ने सोमवार को पत्रकार दिलीप सैनी को न्याय दिलाने के लिए कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिसमें जिलाध्यक्ष ललित कुमार सैनी के नेतृत्व में नहर कॉलोनी में लोग इकट्ठा हुए और वहां से जुलूस निकालते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर दिलीप सैनी की हथियारों को कठोर सजा दिलाए जाने व पीड़ित परिवार को न्याय दिए जाने को लेकर 10 सूत्रीय मांग का मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए, घटना की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी द्वारा कराई जाए, घटना के जो दोषी हैं उनकी पहचान उजागर कर कठोर कार्रवाई की जाए, घटना में सम्मिलित शेष अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए,

पत्रकार की हत्या के विरोध में कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते श्रीमाली महासभा के पदाधिकारी।

दोषियों के घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाए, पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, पत्रकारों को सुरक्षा दी जाए, अपराधियों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए, घटना में शामिल सभी अभियुक्त की संपत्ति की जांच कराई जाए, घटना के चश्मदीद गवाहों को सुरक्षा प्रदान की जाए। ज्ञापन देने वालों में पाल समाज के जिलाध्यक्ष डा. अमित पाल, संदीप कुमार श्रीमाली एडवोकेट, फूल सिंह मौर्य, शिव शंकर सैनी, कामता प्रसाद श्रीमाली, वीरेंद्र साहू, राजेंद्र पासवान, अश्वनी यादव, इंद्रराज पाल, दिनेश पाल बौरा, रमेश कुमार श्रीमाली, विजय सैनी, राजेश कुमार श्रीमाली, शैलेंद्र सैनी, कुशल सैनी, दिलीप कुमार श्रीमाली, दिनेश कुमार सैनी, रामचंद्र सैनी, विनोद सैनी, सचिन सैनी, हरिओम सैनी, शिवशंकर सैनी, मिथिलेश सैनी, राजल सैनी, नवनीत सैनी, राजू शाहिद शाहिद तमाम लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages