डॉ. प्रभात चौरसिया नेत्र रोग विशेषज्ञ
देवेश प्रताप सिंह राठौर
उत्तर प्रदेश के जाने माने नेत्र सर्जन डॉक्टर प्रभात चौरसिया से विशेष वार्ता के कुछ अंश :-
झाँसी - प्रायः दीपावली के आते ही न केवल बच्चे बल्कि बड़े लोगों को फटाकों की वजह से हमेशा अपनी आँखों की रौशनी गवानी पड़ जाती है l साथ ही साथ स्वांस रोगियों कों स्वांस लेने मै कठिनाई होती है और कई स्वांस रोगी अपनी जान गवा देते हैँ l पटाकों से उत्पन्न जहरीली गैसो से न केवल वातावरण दूषित होता है बल्कि वे बे जुबान जानवर भी सहम उठते है जो इन सब से अनभिज्ञ होते है l अतः जनमानस से अपील की जाती है की वे इस पर्व पर अपनी खुशियाँ
मानते वक़्त इस बात का ध्यान रखें की आपकी खुशियों से किसी दूसरे का अहित न हो l मानक और साशन द्वारा निर्धारित समय के अनुरूप ही फटाके फोड़े और बच्चों पर विशेष ध्यान दें l अगर किसी को आँखों मै जलन होती है तो वे आँखों कों ठन्डे पानी से बार बार साफ करें l गंभीर अवस्था मै तुरंत नेत्र सर्जन से संपर्क करें l स्वांस रोगी घर पर ही रहें l दूषित वातावरण मै बाहर न जावें l और परेशानी होने पर तुरंत इमरजेंसी मै अपना उपचार करावें l
No comments:
Post a Comment