दीपावली के पर्व पर बरतें सावधानियां - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, October 27, 2024

दीपावली के पर्व पर बरतें सावधानियां

डॉ. प्रभात चौरसिया  नेत्र रोग विशेषज्ञ 

देवेश प्रताप सिंह राठौर 

उत्तर प्रदेश के जाने माने नेत्र सर्जन डॉक्टर प्रभात चौरसिया से विशेष वार्ता के कुछ अंश :-

झाँसी - प्रायः दीपावली के आते ही न केवल बच्चे बल्कि बड़े लोगों को फटाकों की वजह से हमेशा अपनी आँखों की रौशनी गवानी पड़ जाती है l साथ ही साथ स्वांस रोगियों कों स्वांस लेने मै कठिनाई होती है और कई स्वांस रोगी अपनी जान गवा देते हैँ l पटाकों से उत्पन्न जहरीली गैसो से न केवल वातावरण दूषित होता है बल्कि वे बे जुबान जानवर भी सहम उठते है जो इन सब से अनभिज्ञ होते है l अतः जनमानस से अपील की जाती है की वे इस पर्व पर अपनी खुशियाँ


मानते वक़्त इस बात का ध्यान रखें की आपकी खुशियों से किसी दूसरे का अहित न हो l मानक और साशन द्वारा निर्धारित समय के अनुरूप ही फटाके फोड़े और बच्चों पर विशेष ध्यान दें l अगर किसी को आँखों मै जलन होती है तो वे आँखों कों ठन्डे पानी से बार बार साफ करें l गंभीर अवस्था मै तुरंत नेत्र सर्जन से संपर्क करें l स्वांस रोगी घर पर ही रहें l दूषित वातावरण मै बाहर न जावें l और परेशानी होने पर तुरंत इमरजेंसी मै अपना उपचार करावें l

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages