क्षमता संवर्धन के लिए आयोजित हुई कार्यशाला - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 1, 2024

क्षमता संवर्धन के लिए आयोजित हुई कार्यशाला

नगर पालिका सभागार में सुपरवाइजर और सफाई मित्रों को किया जागरूक

बांदा, के एस दुबे । नगर पालिका परिषद में मंगलवार को सुपरवाइजर और सफाई कर्मियों का क्षमता संवर्धन करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान मास्टर ट्रेनर ने सभी को विशेष जानकारी दी। प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के तहत 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में मंगलवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 और गार्बेज फ्री सिटी स्टार रेटिंग के लिए नगर पालिका सभागार में सुपरवाइजर और सफाई मित्रों सहित कर्मचारियों के क्षमता संवर्धन के लिए एक

कार्यशाला में मौजूद सफाई कर्मी और जागरूक करते प्रशिक्षक

दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन अधिशाषी अधिकारी नीलम चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यशाला में अभिषेक खरे जिला कार्यक्रम प्रबन्धक मास्टर ट्रेनर स्वच्छ भारत मिशन, दीप कुमार प्रोजेक्ट एनालिस्ट और रोहित कुमार आईईसी कार्डिनेटर आईटीसी सुनहरा कल द्वारा उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 एवं गार्बेज फ्री सिटी के घटको को प्रोजेक्टर के माध्यम से समक्षाते हुये प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण के दौरान देवेन्द्र कुमार सफाई और खाद्य निरीक्षक, हेमन्त प्रसाद खाद्य एवं सफाई निरीक्षक सहित सफाई विभाग एवं स्वच्छ भारत मिशन के कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages