फतेहपुर के डॉ. शैलेष गुप्त वीर लखनऊ में हुए सम्मानित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, October 7, 2024

फतेहपुर के डॉ. शैलेष गुप्त वीर लखनऊ में हुए सम्मानित

विश्व साहित्य सेवा ट्रस्ट व माधवी फाउण्डेशन ने किया सम्मानित

फतेहपुर, मो. शमशाद । विश्व साहित्य सेवा ट्रस्ट आगरा व माधवी फाउण्डेशन लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय पुस्तक मेला सभागार, बलरामपुर गार्डन लखनऊ में भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें विद्वानों ने साहित्य में प्रकृति चित्रण एवं पर्यावरण चेतना पर विविध आयामों को लेकर अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में फतेहपुर के चर्चित साहित्यकार एवं समीक्षक डॉ. शैलेष गुप्त वीर को उत्कृष्ट साहित्यिक सेवा के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने समकालीन दोहा काव्य में प्रकृति बोध एवं पर्यावरण चेतना विषय पर अपने शोध पत्र के मुख्य अंश प्रस्तुत किए। उन्हें साहित्य भूषण डॉ. मिथिलेश दीक्षित एवं मंच पर उपस्थित अन्य गणमान्य द्वारा प्रतीक चिह्न, प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र व कण्ठहार देकर सम्मानित किया गया।

लखनऊ में सम्मान ग्रहण करते डा. शैलेष गुप्त वीर।

ज्ञात हो कि डॉक्टर शैलेष हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में निरन्तर लिख रहे हैं। विभिन्न विधाओं में सृजन एवं सम्पादन के माध्यम से अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले वीर की रचनाएं देश-विदेश के हिन्दी और अंग्रेज़ी के विभिन्न प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं, वेबसाइट्स, संकलनों तथा शोध-संकलनों में अनवरत प्रकाशित होती रहती हैं। उनकी कविताओं का अनुवाद अनेक यूरोपीय एवं एशियाई भाषाओं में किया जा चुका है। उनकी रचनाओं का प्रसारण दुनिया के अनेक हिस्सों से हो चुका है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. विद्या बिन्दु सिंह थीं जबकि प्रथम सत्र की अध्यक्षता अभिदेशक के सम्पादक डॉ. ओंकार नाथ द्विवेदी ने की तथा द्वितीय सत्र की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध सर्जक डा. विशंभर शुक्ल ने की। इस अवसर पर कई पुस्तकों का लोकार्पण भी हुआ और देश के अन्य प्रान्तों से आमंत्रित साहित्यकार भी सम्मानित किये गये।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages