अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, सात बाइकें बरामद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, October 4, 2024

अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, सात बाइकें बरामद

गिरोह के दो सदस्यों को कमासिन थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

बांदा-चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, प्रयागराज से चोरी करते थे बाइक

बांदा, के एस दुबे । कमासिन थाना पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही चोरी की सात मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। पुलिस ने दावा किया कि बाइकों की नंबर प्लेट बदलकर बेचने का काम किया जाता था। थाना कमासिन पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। मालुम हो कि पुलिस सरधुवा थाना से लगी इटर्रा सीमा पर चेकिंग कर कर रही थी, इसी दौरान कमासिन की ओर से पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर आ रहे दो व्यक्ति पुलिस को देखकर अचानक भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा व्यक्तियों को संदिग्ध मानकर पीछा कर पकड़ लिया गया । पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गई। मोटरसाइकिल का वैध प्रपत्र

पुलिस गिरफ्त में बाइक चोर व बरामद बाइकें

मांगने पर पता चला कि बाइक चोरी की है। दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ कि गई तो उन्होने बताया कि इस मोटरसाइकिल को कर्वी रेलवे स्टेशन से 07 जून को चोरी किए थे, जिस पर फर्जी नम्बर का प्रयोग कर चला रहे थे। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उन्होने अब तक बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, प्रयागराज, महोबा, हमीरपुर और आस-पास के जनपदों से कई मोटरसाइकिलें चोरी की हैं जिसे वे नम्बर प्लेट बदलकर तथा चेचिस नम्बर खुरच कर बेच देते थे। अभी भी उनके पास चोरी की छह अन्य मोटरसाइकिलें स्योहट के पास कलिन्द नहर के किनारे कुसहरी में रखी हैं, जिसे उन्होने एक अन्य अभियुक्त शुभम चौहान के साथ मिलकर चोरी की है। अभियुक्तों की निशादेही पर बताए गए स्थान से छह अन्य मोटरसाइकिलें बरामद की गई। जांच में पाया गया कि अभियुक्तों ने सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल स्वरुपरानी मेडिकल कॉलेज से 18 जुलाई को चोरी की थी, जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर प्रयागराज में अभियोग पंजीकृत है, हीरो स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल दुर्गा मन्दिर के सामने थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर से चोरी की गई थी, जिसके संबंध में थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर में अभियोग पंजीकृत है। मोटरसाइकिल महेवा अस्पताल के सामने से 21 जुलाई को चोरी की गई थी जिसके संबंध में जनपद कौशांबी में अभियोग पंजीकृत है। इसके अलावा अन्य बाइकें भी हैं। पकड़े गए चोरों ने अपना नाम विपिन सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी बछौंधासानी थाना कमासिन, सूरज पाठक पुत्र विष्णुदत्त निवासी अमलोखर थाना कमासिन बताया है। जबकि फरार अभियुक्त शुभम सिंह पुत्र सुर्जन सिंह निवासी बछौधासानी थाना कमासिन की तलाष की जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमासिन राजेष कुमार मौर्य, उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार और पवन कुमार पांडेय के अलावा कांस्टेबल अनुज कुमार, मनीष षुक्ला, संदीप सिंह, ऋषभ कुमार मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages