इनामियां अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, October 5, 2024

इनामियां अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाइक की डिग्गी से चोरी कर लिए थे तीन लाख रुपये

सीसीटीवी में कैद हो गई थी पूरी वारदात

बांदा, के एस दुबे । 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसने मेडिकल स्टोर दवा लेने गए व्यक्ति की बाइक की डिग्गी से तीन लाख रुपये चोरी किए थे। सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई थी। अभियुक्त के खिलाफ मप्र हरियाणा, राजस्थान आदि राज्यों में कई मामले पंजीकृत हैं। मालुम हो कि 8 अगस्त को मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गये व्यक्ति की मोटरसाइकिल की डिग्गी से 03 लाख रुपये की चोरी करने के मामले में वांछित 25 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्त को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया । मालुम हो कि 8 अगस्त को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत कैलाशपुरी के रहने वाले अरविन्द कुमार भारतीय स्टेट बैंक की सिटी ब्रांच बांदा से 03 लाख रुपये निकाल कर अपनी मोटरसाइकिल की डिग्गी में रख कर पेरी मेडिकल स्टोर से दवा ले रहे थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने बाइक की डिग्गी में रखे 03 लाख रुपये चोरी कर

पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त

लिए। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर अभियोग दर्ज किया गया था। विवेचना के क्रम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर पता चला कि घटना में प्रथम दृष्टया 02 अभियुक्त शामिल थे । अभियुक्तों द्वारा लगातार रेकी की जा रही थी जबकि अरविन्द कुमार सिटी ब्रांच से पैसा निकालने गये थे, उस समय भी गिरफ्तार अभियुक्त बैंक में मौजूद था, जब वे वहां से निकलने तो अभियुक्त भी पीछे-पीछे गया और उनके मेडिकल स्टोर पर दवा लेने के दौरान भी अभियुक्त उनके सामने खड़ा था, ताकि उन्हे मोटरसाइकिल दिखाई न दे। इसी दौरान उसके साथी अभियुक्त ने डिग्गी में रखे रुपये चोरी कर लिए । सीसीटीवी कैमरे में दोनों अभियुक्त मोटरसाइकिल से जाते हुए दिखे । अभियुक्तों की पहचान एवं की गिरफ्तारी के लिए लिए पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा कई टीमों को लगाया गया था । एक अभियुक्त की पहचान अनिकेत उर्फ रोहित पुत्र शोभा सिसोदिया निवासी कडिया थाना बोझ जनपद राजगढ़ (मप्र) के रुप में की गई । एसपी ने अभियुक्त पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।शुक्रवार को देर शाम थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से अभियुक्त को राजगढ़ के होटल श्रीराम के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया की जनपद राजगढ़ के कडिया सांची, गुड़खेरी, गोरखेरी तथा आसपास के गांव के लोग अलग-अलग जनपदों में रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं तथा शादी विवाह में गहनों की टप्पेबाजी करते हैं। पूछताछ में घटना में शामिल दूसरे अभियुक्त की पहचान का खुलासा हुआ, जिसकी जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं । गिरफ्तार अभियुक्त पर मप्र, हरियाणा, राजस्थान आदि राज्यों में दर्जन भर मामले पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम अनिकेत उर्पु रोहित पुत्र शोभा उर्फ बंटी निवासी सिसोदिया निवासी कडिऋया थान बोझ जनपद राजगढ़ मप्र बताया है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी बलखंडीनाका विवेक त्रिपाठी, कांस्टेबल अतुल राठौर, रूपेंद्र विमल शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages