मंत्री ने इन्वेस्टर समिट के प्रस्तावों की समीक्षा कर दिए निर्देश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, October 11, 2024

मंत्री ने इन्वेस्टर समिट के प्रस्तावों की समीक्षा कर दिए निर्देश

चिन्हित भूमि औद्योगिक आस्थान के रूप में विकसित कर उद्यमियों को कराएं उपलब्ध

फतेहपुर, मो. शमशाद । सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग मंत्री राकेश सचान ने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस डाक बंगला में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मंत्री ने इन्वेस्टर समिट में प्राप्त निवेश प्रस्तावों, स्वरोजगार योजनाओं आदि की समीक्षा करते हुए उपायुक्त उद्योग को शत प्रतिशत लक्ष्यों की प्राप्ति के निर्देश दिए। साथ ही उद्यमियों, निवेशकों हेतु लैंड बैंक बनाने के लिए नवीन शासनादेश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति 2022 के अंतर्गत एमएसएमई के विकास हेतु

डीएम-एसपी के साथ बैठक करते मंत्री राकेश सचान।

ग्राम सभा की पांच एकड़ अथवा उससे अधिक चिन्हित भूमि एक स्थान पर उपलब्ध होने पर सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। विभाग द्वारा उसे औद्योगिक आस्थान के रूप में विकसित करते हुए उद्यमियों को उपलब्ध कराये जाएंगे। इसके अन्तर्गत तहसीलों के माध्यम से जनपद में उपलब्ध ऐसी जगहों का चिन्हांकन कर शीघ्र प्रस्ताव तैयार किये जायें। जिससे लैंड बैंक बढ़ाया जा सके। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने मंत्री को आश्वस्त किया गया कि दिये गए निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages