एसपी ने गरीब रिक्शा चालक को सम्मानित कर पेश की इंसानियत की मिसाल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, October 9, 2024

एसपी ने गरीब रिक्शा चालक को सम्मानित कर पेश की इंसानियत की मिसाल

सिपाही के सामान की रखवाली करने पर दिलवाया मेहनताना

फतेहपुर, मो. शमशाद । पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बुधवार को एक गरीब रिक्शा चालक को सम्मानित कर इंसानियत की नई मिसाल पेश की। पुलिस के एक सिपाही के सामान की चार दिन रखवाली करने वाले रिक्शा चालक ने एसपी का आभार जताते हुए कहा कि उसे चार दिन की मजदूरी भी मिली और जिस सम्मान की उसने कभी कल्पना नहीं की थी वह भी मिला। उसने कहा कि ऐसे साहब कम ही मिलते हैं जो गरीबों की परेशानी समझें और उन्हें न्याय दिलाएं। ममला चांदपुर में तैनात रहे सिपाही योगेश राय का है। योगेश का स्थानान्तरण चांदपुर से जहानाबाद के लिये किया गया। प्रभारी निरीक्षक चांदपुर ने उन्हें जहानाबाद के लिए कार्यमुक्त कर दिया। चार दिन पहले अमौली के रहने वाले वीरू सोनकर ई-रिक्शा चालक को बुला कर योगेश ने अपना पूरा सामान लाद कर

गरीब रिक्शा चालक को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित करते एसपी धवल जायसवाल।

जहानाबाद पहुंचाने की बात की। रिक्शा चालक सामान लेकर जहानाबाद पहुंचा गया, लेकिन उक्त सिपाही राय नहीं पहुंचे। सामान लिये रिक्शा चालक जहानाबाद से चांदपुर के चक्कर लगाता रहा। अंत में थक हार कर वह अपने घर चला गया और सिपाही के सामान की घर पर चार दिन तक रखवाली करता रहा। बताते हैं कि सिपाही नशे का लती था और सामान रिक्शा पर रखाने के बाद वह नशे में डूब गया। उसे कुछ होश ही नहीं रहा कि सामान कहां है। चार दिन बाद मामले की जानकारी एसपी धवल जायसवाल तक पहुंची तो उन्होने रिक्शा चालक को चार दिन का पूरा मेहनताना दिलाया और सिपाही से हुई परेशानी को लेकर आज अपने कार्यालय बुला कर उससे खेद जाहिर करते हुए अंग वस्त्र से सम्मानित किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages