दिसंबर में होगा खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, October 7, 2024

दिसंबर में होगा खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल

युद्ध स्तर पर शुरु हुई तैयारियां

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । खजुराहो इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल की युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरु हो गई हैं। इस फेस्टिवल में बुंदेलखंड की हजारों प्रतिभाओं को मंच मिलता है। मुंबई की सैकड़ों फिल्मी हस्तियां शिरकत करती हैं। संयोजक फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव से भेंटकर कार्यक्रम की रूपरेखा पेशकर फेस्टिवल का आमंत्रण दिया। सोमवार को फेस्टिवल के यूपी बुंदेलखंड संयोजक बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि दिसंबर माह में खजुराहो फिल्म फेस्टिवल होगा। संयोजक फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला के प्रोडक्शन मुंबई ने आयोजन की तैयारियां शुरु कर दी हैं। मुंबई में अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी की अगुवाई में अभिनेता व अभिनेत्रियों को आमंत्रित किया जा रहा है। मुंबई की सैकड़ों नामचीन हस्तियां आयोजन में शिरकत करेंगी। यूपी-एमपी बुंदेलखंड के 13 जिलों के लोक कलाकारों, फिल्म निर्माताओं, गायन, वादन, नृत्य की प्रतिभाओं

मप्र सीएम से भेंट करते राजा बुन्देला।

को मंच मिलेगा। अभिनय की बारीकियां सिखाने को कार्यशालायें होंगी। बुंदेलखंड में बनी फिल्मों, शार्ट मूवी, वृत्तचित्र आदि टपरा टाकीज मे प्रदर्शित किए जाते हैं। कलाकारों को सम्मानित किया जाता है। फेस्टिवल संयोजक फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने भोपाल में मप्र मुख्यमंत्री से भेंटकर खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की रुपरेखा बताई। उन्हें फेस्टिवल का आमंत्रण दिया। इस आयोजन में धर्मनगरी के संत शुभारम्भ पर प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी आमंत्रित हैं। यूपी-एमपी की दर्जनों राजनैतिक हस्तियां भी शिरकत करेंगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages