महिला महाविद्यालय में छात्राओं को दिया सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, October 4, 2024

महिला महाविद्यालय में छात्राओं को दिया सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण

आज के युग में आत्मरक्षा का ज्ञापन महिलाओं के लिए आवश्यक : डा. सपना

बिंदकी, फतेहपुर, मो. शमशाद । राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिंदकी में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सपना पांडेय के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से शारीरिक शिक्षा एवं खेल परिषद के तत्वावधान में एक दिवसीय सेल्फ डिफेंस (आत्मरक्षा) प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया। शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को आत्मरक्षा के महत्व से परिचित कराना और उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना था। शिविर में बीए प्रथम सेमेस्टर की प्रतिभावान छात्रा काजल वर्मा ने आत्मरक्षा की विभिन्न उपयोगी और प्रभावी तकनीकों की ट्रेनिंग दी। छात्राओं को हमलों से बचाव, विभिन्न प्रकार की पकड़ से निकलने की रणनीतियां, और आपातकालीन स्थितियों में सुरक्षित प्रतिक्रिया देने जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रशिक्षित किया। प्राचार्या डॉ. सपना पांडेय ने अपने प्रेरणादायक संबोधन

महिला महाविद्यालय बिंदकी में छात्राओ को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक।

में कहा कि आज के युग में आत्मरक्षा का ज्ञान महिलाओं के लिए अति आवश्यक हो गया है। यह न केवल उन्हें शारीरिक रूप से सुरक्षित रखने में सहायक है, बल्कि यह उनके आत्मविश्वास और मानसिक दृढ़ता को भी बढ़ावा देता है। इस प्रकार का प्रशिक्षण महिलाओं को समाज में अपनी भूमिका को मजबूती से निभाने और सशक्त रूप से आगे बढ़ने में सक्षम बनाता है। शिविर के दौरान छात्राओं ने आत्मरक्षा की विभिन्न तकनीकों को न केवल सीखा बल्कि काजल वर्मा के मार्गदर्शन में वास्तविक जीवन की परिस्थितियों से निपटने के व्यावहारिक अभ्यास भी किए। यह प्रशिक्षण शिविर छात्राओं को आत्मविश्वास के साथ चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करने के लिए प्रेरित करता है। प्रशिक्षण शिविर महाविद्यालय में छात्राओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ और इसके माध्यम से छात्राओं में आत्मनिर्भरता और साहस की भावना का विकास हुआ।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages