भाकियू राष्ट्रीयतावादी ने कटोघन टोल प्लाजा पर लगाई पंचायत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, October 7, 2024

भाकियू राष्ट्रीयतावादी ने कटोघन टोल प्लाजा पर लगाई पंचायत

किसानों से अवैध वसूली व गलत व्यवहार पर जताई नाराजगी

तहसीलदार को सौंपा एसडीएम को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । खागा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-2 पर बने कटोघन टोल प्लाजा पर किसानों से अवैध वसूली व गलत व्यवहार किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी के पदाधिकारियों ने टोल प्लाजा पर पंचायत का आयोजन किया। पंचायत में टोल कर्मियों के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की गई। मौके पर पहुंचे तहसीलदार को एसडीएम को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई। पंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बुंदेलखण्ड प्रभारी शाहिद शेख ने शिरकत की। पंचायत की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अविनाश वर्मा ने की। पंचायत को संबोधित करते हुए

कटोघन टोल प्लाजा पर पंचायत लगाए भाकियू राष्ट्रीयतावादी के पदाधिकारी।

प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि कटोघन टोल प्लाजा पर स्थानीय किसानों के साथ जमकर अवैध वसूली की जा रही है। इतना ही नहीं जो किसान अवैध वसूली का विरोध करते हैं उनके साथ बदसलूकी की जाती है। जिसे संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होने कहा कि जिले का किसान तमाम समस्याओं से जूझ रहा है। जिसका निस्तारण होना बेहद जरूरी है। पंचायत की सूचना पर आए तहसीलदार खागा को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि जीटी रोड अमांव में सर्विस रोड बनवाई जाए, ग्राम पंचायत अमांव में पूरब में लगे ट्रांसफार्मर की कार्य क्षमता बढ़ाई जाए, ग्राम ददवा ब्लाक हथगाम में अवैध तरीके से दबंगों द्वारा रास्ते में खड़ी की गई दीवार को ध्वस्त किया जाए, ग्राम पंचायत कल्लनपुर मजरे सलेमपुर गोली के ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलवाया जाए, इसी ग्राम से बदलुआपुर मार्ग का निर्माण किया जाए, खरगूपुर मजरे सैदपुरा में अवैध कब्जा करके भूमाफियाओं द्वारा विक्रय की जा रही जमीन पर तत्काल रोक लगाई जाए साथ ही कटोघन टोल प्लाजा पर किसानों से अवैध वसूली व बदसलूकी पर रोक लगाई जाए। इस मौके पर अभिनाश वर्मा, कौसर अली, रीशू ठाकुर, योगेश गुप्ता, अनीस सिद्दीकी, अलीम अहमद, छोटू सिद्दीकी, मनीष तिवारी, मो0 इरफान अहमद, राम बाबू गौतम भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages