पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का कराएं प्रचार-प्रसार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, October 7, 2024

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का कराएं प्रचार-प्रसार

सोलर पैनल के लिए देने होंगे 60 हजार, 75 प्रतिशत मिलेगा अनुदान

पीएम सूर्य घर योजना में उपभोक्ताओं का किया जाए रजिस्ट्रेशन

बांदा, के एस दुबे । डीएम नगेंद्र प्रताप ने कलेक्ट्रेट में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना संबंधी बैठक की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस योजना के तहत पीएम सूर्य घर मोबाइल ऐप तैयार किया है। योजना के अन्तर्गत प्रति किलोवाट विद्युत भार होने पर सोलर पैनल लगवाने के लिए 60 हजार रूपये उपभोक्ता को देने होंगे, जिसमें एक और दो किलोवाट के लिए सोलर पैनल लगवाने पर 75 प्रतिशत की धनराशि का अनुदान दिया जाता है। योजना के तहत 300 यूनिट फ्री बिजली भी मिलती है। उन्होंने योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार सभी तहसील, नगर पालिका एवं विकास खण्डों में कराये जाने के निर्देश दिये, जिससे कि अधिक से अधिक उपभोक्ता इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंनेे विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पीएम सूर्य घर योजना में अधिक से

बैठक को संबोधित करते डीएम नगेंद्र प्रताप

अधिक उपभोक्ताओं का रजिस्टेªशन बृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार कराते हुए कराये जाने के निर्देश दिये। डीएम ने इस योेजना के अन्तर्गत उपभोक्ताओं को बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराये जाने के लिए लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिये कि सभी बैंको में पीएम सूर्य घर योजना से सम्बन्धित पम्पलेट्स लगवाते हुए लोगों को जानकारी दी जाए। उन्होंने इस योजना केे अन्तर्गत सोलर पैनल लगाने वाले वेण्डरों को भी निर्देेशित किया कि वह अधिक से अधिक लोंगो को योेजना की जानकारी देते हुए गुुणवत्तायुक्त पैनल उपभोक्ताओं को उपलब्ध करायें। इस योजना के अन्तर्गत जनपद के सभी लोग लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन उपभोक्ताओं को योजना के अन्तर्गत विद्युत भार बढवाने तथा मीटर लगाने के कार्य को समय के अन्तर्गत शीघ्र्र लगाना सुनिश्चित करें, जिससे कि उपभोक्ताओें कोे परेशानी न होने पाये। योजना केे अन्तर्गत एक किलोवाट के विद्युत भार पर सोलर पैनल लगवाने के लिए रूपये 60 हजार उपभोक्ता को जमा करना होगा, जिसमें 45 हजार का अनुदान मिलेगा। दो किलोेवाट के विद्युत भार पर सोलर पैनल लगवाने के लिए एक लाख 20 हजार उपभोक्ता को जमा करना होगा, जिसमें 90 हजार अनुदान दो माह में मिलेगा। तीन किलोवाट में 1 लाख 80 हजार रूपये उपभोक्ता को जमा करना पडेगा, जिसमे एक लाख आठ हजार रूपये अनुदान मिलेगा। उपभोक्ताओें की सुविधा के लिए बैंको द्वारा सस्ते ब्याज दर पर लोन की भी सुविधा भी दी जाती है। जिलाधिकारी ने सभी वेण्डरों एवं योजना से सम्बन्धित अधिकारियोें के मोबाइल नम्बर की सूची भी बैंक प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में परियोजना अधिकारी नेडा पुष्पेन्द्र कुमार, लीड बैंक मैनेजर, उप जिलाधिकारी सदर, बेसिक शिक्षाधिकारी तथा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बांदा/अतर्रा, विद्युत विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages