मृतक शिक्षकों के परिजनों को पांच लाख की सहायता - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, October 6, 2024

मृतक शिक्षकों के परिजनों को पांच लाख की सहायता

टीचर्स सोसाइटी ने मृतक सदस्यों की आर्थिक मदद की

बांदा, के एस दुबे । टीचर्स सोसाइटी बांदा-चित्रकूट द्वारा अध्यक्ष जय किशोर दीक्षित के नेतृत्व में एक स्वर्णिम अध्याय का आगाज़ किया गया। रविवार को टीचर्स सोसाइटी के सदस्य मृतक अध्यापक की पत्नियों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देकर एक नए अध्याय की शुरुआत की। हाल ही में जनपद के सहायक अध्यापक अजय द्विवेदी सहायक अध्यापक यूपीएस भारतपुर नरैनी और चित्रकूट के अशोक पटेल प्राथमिक विद्यालय पावरी कला की अचानक मृत्यु हो गई। दोनों अध्यापक सोसाइटी के सदस्य थे। इससे लोन लिए थे। इससे पहले अध्यापक की मृत्यु होने पर सोसाइटी के पास मदद करने का कोई विकल्प नहीं था। टीचर्स सोसाइटी के अध्यक्ष जयकिशोर दीक्षित ने बताया कि कुछ समय पहले ही सोसाइटी बोर्ड द्वारा प्रस्ताव पारित कर बोर्ड फंड में जमा धनराशि का 50 गुना शिक्षक की मृत्यु होने पर मदद देने का संकल्प लिया था। एसडीएम इरफान उल्ला द्वारा दोनों अध्यापक को

सोसाइटी के मृतक सदस्यों के परिजनों को चेक सौंपते अध्यक्ष जयकिशोर व अन्य

श्रद्धांजलि देते हुए पांच-पांच लाख के चेक उनकी पत्नी आशा द्विवेदी और सरला देवी पटेल को दिए। दोनों ने इस कदम की प्रशंसा की। सोसाइटी बोर्ड का धन्यवाद ज्ञापित किया। सहायक आयुक्त और निबंधक सहकारिता राजेश कुमार ने कहा कि पूरे प्रदेश में टीचर्स सोसाइटी सहकारिता के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सोसाइटी के सभी काम उनके द्वारा प्राथमिकता में किए जाते हैं। मृतक अध्यापक की कार्यवाही पूरी कराने में संचालक कृष्ण कुमार, अभिलाष सिंह पटेल, लवलेश सिंह, राम कुमार यादव, नंदिता चौहान की भूमिका सराहनीय रही। चेक वितरण में पूर्व अध्यक्ष सोसाइटी प्रजीत सिंह ने कहा कि जिस बोर्ड फंड का पेड़ उनके द्वारा लगाया गया, इस बोर्ड ने उसे अपने निर्णयों से मजबूत बनाया। इस पर उन्हे खुशी है। सोसाइटी सचिव विजय कुमार सिंह और शिवकुमार सविता उपस्थित रहे। संचालक राकेश कुमार शिवहरे, बिजेंद्र नाथ सोनकर, संकल्प पांडेय, राकेश सिंह, अवधेश प्रजापति, कमलेश पटेल, मिथलेश यादव ने सोसाइटी के उत्थान की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर को पूर्ण कराने के लिए लाल बहादुर और अखिलेश सिंह की भूमिका सराहनीय रही।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages