प्रतिभागियों ने बहाया पसीना, पंकज, आदर्श और ममता चैंपियन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, October 6, 2024

प्रतिभागियों ने बहाया पसीना, पंकज, आदर्श और ममता चैंपियन

पुलिस लाइन मैदान में आर्य कन्या इंटर कालेज की ओर से किया गया था आयोजन

क्षेत्रीय एथलेटिक्स खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा

डीआईओएस और प्रधानाचार्य ने अव्वल प्रतिभागियों को दिए मेडल

बांदा, के एस दुबे । पुलिस लाइन ग्राउंड में आर्य कन्या इंटर कालेज की ओर से आयोजित क्षेत्रीय एथलेटिक्स खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जमकर पसीना बहाया। सीनियर वर्ग में बजरंग इंटर कालेज के छात्र आदर्श और पंकज सोनकर के अलावा आर्य कन्या इंटर कालेज की ममता ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बने। जिला विद्यालय निरीक्षक और प्रधानाचार्य ने अव्वल प्रतिभागियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया। कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना बहुत जरूरी है। मालुम हो कि आर्य कन्या इंटर कॉलेज ने 28 से 30 सितंबर तक 68वीं क्षेत्रीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस लाइन ग्राउंड में किया था। रविवार को पुलिस लाइन मैदान में बारिश के दौरान रोकी गई शेष खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। परिणाम के मुताबिक लंबी कूद बालिका वर्ग में शिवानी प्रथम, किरन द्वितीय, गुडिया तृतीय तथा 100 मीटर

विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते डीआईओएस और प्रधानाचार्य

रेस जूनियर बालिका वर्ग में शिवांशी प्रथम, केतकी द्वितीय, नैनसी तृतीय रही। 200 मीटर रेस जूनियर बालिका वर्ग में शिवाशी प्रथम, केतकी द्वितीय, करीना तृतीय, 600 मीटर रेस सब जूनियर बालिका में कुमारीऔ प्रिया प्रथम, प्रतिज्ञा द्वितीय, मधु तृतीय रहीं। ऊंची कूद में शिवाशी प्रथम, किरन द्वितीय, काब्या तृतीय रही। बालक वर्ग सब जूनियर लंबीकूद में सुमित कुमार प्रथम, सागर द्वितीय, अनुज कुमार तृतीय रहे। 100मीटर रेस सब जूनियर में रामबाबू प्रथम, निखिल द्वितीय, सागर तृतीय तथा 200 मीटर रेस सब जूनियर बालक में सागर सिंह प्रथम, मयंक द्वितीय, अश्विन तृतीय रहे। 600 मीटर रेस सब जूनियर बालक वर्ग में राजवीर प्रथम, अरविंद द्वितीय, मयंक तृतीय रहे। डिस्कस थ्रो में राजवीर प्रथम, प्रयांशु सेन द्वितीय, अरविंंद तृतीय रहे। जूनियर बालक लंबी कूद में सौरभ प्रथम, गगन द्वितीय, अखिल तृतीय, 3000 मीटर जूनियर वर्ग में भोलाराम प्रथम, अजय सविता द्वितीय, अजय तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में गगन प्रथम, सद्दाम द्वितीय, अश्विन तृतीय, 200 मीटर जूनियर में शिवम प्रथम, गगन द्वितीय, दीपक तृतीय रहे। सीनियर बालिका वर्ग में आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा ममता, आंशिका तिवारी, माही, खानकाह इंटर कालेज की आराधना चैंपियन घोषित की गईं। डीआईओएस विजयपाल सिंह और आर्य कन्या की प्रधानाचार्य पूनम गुप्ता ने विजेताओं को मेडल दिए। कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना बहुत जरूरी है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages