मप्र सीएम मोहन यादव का चित्रकूट दौरा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, October 27, 2024

मप्र सीएम मोहन यादव का चित्रकूट दौरा

कामदगिरि की पंचकोसी परिक्रमा की

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भगवान श्रीराम की तपोस्थली में मप्र मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे। उन्होंने अपनी पत्नी सीमा यादव के साथ प्राचीन मुखारविंद कामदगिरि का पूजन-अर्चन कर पांच कोसी परिक्रमा की शुरुआत की। उनके साथ डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री बनने के बाद ये मोहन यादव की पहली कामदगिरि परिक्रमा है। जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ता जगह-जगह स्वागत में जुटे रहे। रविवार को सीएम मोहन यादव ने भगवान कामदगिर की पंचकोसी परिक्रमा करने के बाद कहा कि खुशी है कि अयोध्या में श्रीराम के गर्भगृह में प्रवेश के साथ ही अयोध्या में सनातन भक्तों का पांच सौ वर्षों से अधिक का संघर्ष समाप्त हुआ। चित्रकूट में दर्शन को आया था। भगवान राम ने काफी समय चित्रकूट धाम में बिताया है। हमारी सरकार यहां तीर्थयात्रियों को बेहतर व्यवस्था देने का प्रयास करेगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव सीएम बनने के बाद पहली बार कामदगिरि की परिक्रमा की है। उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के भाजपा नेता परिक्रमा मार्ग पर जगह-जगह स्वागत किया है।

 परिक्रमा लगाते सीएम मोहन यादव आदि।

परिक्रमा मार्ग में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। उप्र-मप्र पुलिस के पांच सौ जवान परिक्रमा मार्ग में तैनात रहे। पूरे मार्ग पर 80 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। परिक्रमा मार्ग का कुछ हिस्सा उत्तर प्रदेश में और कुछ मध्य प्रदेश में आता है, जिससे दोनों राज्यों की पुलिस की तैनाती की गई है। मुख्यमंत्री के दो दिवसीय चित्रकूट दौरे में रात्रि विश्राम के बाद भगवान कामदगिरि का पूजन कर परिक्रमा की। परिक्रमा मार्ग पर संत विपिन विराट महाराज समेत कई प्रमुख लोग स्वागत में मौजूद रहे। मंदिर में भगवान की प्रतिमा के सामने मुख्यमंत्री का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages