परिक्रमा मार्ग समेत पूरे मेला क्षेत्र का डीएम ने किया भ्रमण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, October 26, 2024

परिक्रमा मार्ग समेत पूरे मेला क्षेत्र का डीएम ने किया भ्रमण

कमियां बाबत अधिकारियों को दिये निर्देश

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । दीपावली मेला की व्यवस्थाओं को देखते हुए डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने परिक्रमा मार्ग समेत पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लिया। शनिवार को डीएम ने परिक्रमा मार्ग भ्रमण दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि अच्छे से सफाई करायें। जहां जगह है, वहां डस्टबिन रखवायें। कंट्रोल रूम की रंगाई-पुताई तत्काल पूरी करायें। चैपड़ा तालाब के सामने जो जमीन खाली ह,ै उसकी सफाई करायें। परिक्रमा मार्ग पर जहां ढलान है, वहां कारपेट की व्यवस्था करें, ताकि तीर्थ यात्रियों को कोई असुविधा न हो। परिक्रमा मार्ग पर जो बॉर्डर का गेट है, वहां साइन बोर्ड पर उत्तर प्रदेश आपका स्वागत करता है, ये लिखायें। परिक्रमा मार्ग पर लगी अस्थाई दुकानें तत्काल हटायें। डीएम ने अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा कि जो जर्जर

परिक्रमा मार्ग का करते करते डीएम आदि।

खम्भे व विद्युत बॉक्स खुले हैं, तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये। डीएम ने यूपीपीसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिये कि परिक्रमा मार्ग में जहां पर पत्थर टूट गए हैं, उनको बदलवायें। परिक्रमा की दीवारों पर पौराणिक थीम पर वाल पेंटिंग करायें। उन्होंने रानीपुर भट्ट व गोस्वामी तुलसीदास महाविद्यालय के पास बनाई गई पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। जहां पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि सफाई, प्रकाश, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थायें करें। लोनिवि अधिशासी अभियंता को निर्देश दिये कि बेड़ीपुलिया से रामघाट यूपीटी परिक्रमा मार्ग की तरफ जाने वाले रास्ता के डिवाइडर की अच्छे से सफाई कराकर रंगाई-पुताई करायें।

निरीक्षण में एडीएम एफआर उमेश चन्द्र निगम, सदर एसडीएम सुश्री पूजा साहू, सीओ सिटी राजकमल, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, जल संस्थान डीके सत्संगी, लोनिवि संतोष कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लालजी यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages