नाम काटने की देते हैं धमकी- छात्र
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सेठ राधा कृष्णन पोद्दार इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल पर छात्रों ने अवैध ढंग से अधिक फीस वसूली व मारपीट का आरोप लगाया है। छात्रों ने आरोप लगयो कि प्रिंसिपल बिना रसीद के मनमानी फीस वसूल रहे हैं। फीस न देने पर छात्रों को धमकी देते हैं कि उनके नाम काट दिए जायेंगे। परेशान सैकड़ों छात्र कलेक्ट्रेट आये। मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को सौंपकर न्याय की गुहार लगाई।
विरोध-प्रदर्शन करते छात्र। |
शनिवार को विरोध-प्रदर्शन की अगुवाई भीम आर्मी जिलाध्यक्ष संजय कुमार गौतम ने किया। उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल के रवैये से छात्रों में भारी आक्रोश है। वे लगातार प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं। छात्रों ने कई बार इस मामले की शिकायत की है, लेकिन अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेने की बात कही है। आश्वासन दिया कि जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल दोषी पाये जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment