सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगी महाआरती
फतेहपुर, मो. शमशाद खान । सिद्धपीठ श्री कालिका जी मंदिर ट्रस्ट की बैठक मंदिर प्रांगण में आहूत की गई। जिसमें पंद्रह नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन विगत वर्षों की भांति होने वाले वार्षिकोत्सव को सम्पन्न किए जाने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रातःकाल नौ बजे कालिका माता जी का अभिषेक, पंचतत्व दूध, दही, घी, शहद, शकर मेवा से पुष्पार्चन पुष्पों द्वारा भव्य श्रृंगार, पूजन व हवन से कार्यक्रम की शुरूआत
श्री कालिका जी मंदिर ट्रस्ट की बैठक में भाग लेते पदाधिकारी। |
होगी। सांय चार बजे संध्या आरती के पश्चात हिन्दुस्तान के कई प्रदेशों में अपनी ख्याति प्राप्त अंकुर नटराज एण्ड ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होगा। शाम छह बजे से भण्डारा, शाम नौ बजे छप्पन भोग माता जी की महाआरती में 251 महिला भक्तों द्वारा आरती लेकर आरती किया जाएगा। इस मौके पर राजन गुप्ता, अजय गुप्ता, जितेन्द्र मेहरोत्रा, सुनीता गुप्ता, रविन्द्र यादव, लाजी, अशोक कश्यप, रामस्वरूप, शिवप्रसाद मामा, गोपाल गुप्ता, संजय रस्तोगी, आनन्द, पवन, संतोष दुबे, राकेश, कैलाश, घनश्याम दास, पंकज सिंह, रोहित आदि रहे।
No comments:
Post a Comment