महिला महाविद्यालय में लैंगिक असमानता पर हुई संगोष्ठी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, November 18, 2024

महिला महाविद्यालय में लैंगिक असमानता पर हुई संगोष्ठी

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो० गुलशन सक्सेना के निर्देशन में लैंगिक उत्पीड़न निवारक समिति के तत्वाधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता भावना श्रीवास्तव ने छात्राओं को बताया कि आज हमें अपने आप को सुरक्षित करते हुए समाज में आगे बढ़ना है। कोई भी समाज तभी प्रगति कर सकता है जब वहां किसी भी प्रकार का भेदभाव न हो। छात्राओं को एक ऐसा प्लेटफॉर्म देना होगा जहां वे चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी क्षमताओं का पूर्ण

संगोष्ठी में भाग लेतीं प्राचार्य व अन्य।

विकास कर सकें। प्राचार्य प्रो.गुलशन सक्सेना ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि पुरुषों और महिलाओं को संगठित रूप में चलना होगा, समाज की धारणा व सोच बदलेगी तभी लैंगिक भेदभाव खत्म होगा। हमें अपने घर में लैंगिक समानता के मूल्यों को महत्व देना होगा। कार्यक्रम का संचालन लैंगिक उत्पीड़न निवारक समिति की प्रभारी प्रो. मीरा पाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन समिति की सदस्य डॉ. चारू मिश्रा ने किया। इस अवसर पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति की सदस्य अनुष्का छौंकर सहित प्रो. सरिता गुप्ता, प्रो. शकुंतला प्रो. प्रशांत द्विवेदी, रमेश सिंह डॉ. जिया तसनीम सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages