ससुरालीजनों से बताया जान का खतरा
फतेहपुर, मो. शमशाद खान । हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम रायचन्द्रपुर गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर ससुरालीजनों पर उसकी हत्या की प्लानिंग किए जाने का आरोप मढ़ते हुए उन पर मुकदमा पंजीकृत करवाकर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। रायचन्द्रपुर गांव निवासी अनिल कुमार पुत्र सियाबर ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि वह गाजियाबाद में किराने की दुकान चलाता है। उसकी शादी मालती निवासी ग्राम पलिया उसरैना के साथ हुई थी। जिससे उसे एक पुत्री पल्लवी हुई। पत्नी की मौत के बाद पुत्री का लालन-पालन ससुरालीजन कर रहे थे, क्योंकि वह बाहर कमाता है। 14 नवंबर की शाम वह पुत्री से मिलने पलिया गांव जा
एसपी को शिकायती पत्र देने जाता पीड़ित। |
रहा था तभी रास्ते में उसके चाचा के लड़के ने बताया कि ससुरालीजन उसने मारने की साजिश रच रहे हैं। यहां से चले जाओ। तभी साढ़ू राजू, उसकी पत्नी कुन्ती देवी, साढ़ू नरेश, सास कमला देवी, साला नरेश पांच-दस अज्ञात व्यक्तियों के साथ हसिया, लाठी लेकर आए और जान से मारने का प्रयास करने लगे। तभी वह मौके से भाग गया और झाड़ियों में छिपकर किसी तरह जान बचाई। उसने एसपी से कहा कि उसे ससुरालीजनों से जान का खतरा है। उसने सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है।
No comments:
Post a Comment