पत्रकारों पर घटित घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री से गुहार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 7, 2024

पत्रकारों पर घटित घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री से गुहार

प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोशिएशन  ने कमिश्नर व डीआईजी को दिया ज्ञापन

बांदा, के एस दुबे - गुरुवार 7नवंबर को प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी एवं डीआईजी अजयकुमार सिंह से मिलकर पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमलों,बदसलूकी व फर्जी केश बनकर सत्ता व पैसे के रसूख पर पत्रकारों को जेल भेजे जाने की व्यथा को लेकर मिला और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर पत्रकारों के साथ हो रहे अन्याय को रोकने की पुरजोर वकालत की। चित्रकूटधाम के कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी व डीआईजी अजय कुमार सिंह को दिए ज्ञापन में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समूह ने क्रमशः हमीरपुर जनपद की सरीला तहसील व पड़ोसी जनपद फतेहपुर में

पत्रकार दीपक सैनी की चाकुओं से गोदकर की गई हत्या को अत्यंत वीभत्स बताया और आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई के साथ उसके एक परिवारी सदस्य को सरकारी नौकरी के साथ,मृतक पत्रकार की पत्नी बच्चों को एक करोड़ रुपए की अधिक सहायता दिलाए जाने की मांग की।इसी प्रकार हमीरपुर जनपद के सरीला तहसील में अपराधी व शासन सत्ता के नशे में चूर नगर पंचायत अध्यक्ष सहित उसके गुर्गों द्वारा दो निरीह पत्रकारों को घर से बंधक बनाकर उन्हें नंगा करके पीटने व यातनाएं देकर उन्हें पेशाब पिलाकर उल्टे उन्हीं के हाथ में अवैध तमंचा पकड़ाकर जबरन फोटो खींचने वीडियो बनाकर उन्हीं के खिलाफ हरिजन एक्ट का झूठा मुकदमा लिखाने का जो दुष्कृत्य किया गया है उससे दोनों पत्रकारों के परिवार अत्यंत आहत है,ऐसी घटनाओं की

पुनरावृत्ति न हो और ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिले ,तथा पत्रकारों की खोई हुई प्रतिष्ठा,मान सम्मान की भरपाई का प्रबंध कराया जाए। मंडल क्षेत्र के अधिकारी द्वय ने संगठन की बातों को ध्यान से सुना और कानून की परिधि में पीड़ितों की हर संभव मदद के साथ आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई का आश्वाशन दिया। इस मौके पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोशिएशन के राष्ट्रीय सचिव के0एस0दुबे,प्रदेश सचिव नंदकिशोर शिवहरे,जिलाध्यच्छ प्रदीप सिंह,पूर्व जिलाध्यच्छ बसंत गुप्ता,संजय कुमार बिसंडा,मनोज गुप्ता,प्रमोद शुक्ला,पूरन राय,प्रकाश गुप्ता,बालेंद्र तिवारी,दीपक कुमार पांडेय,रोहित द्विवेदी,अनिल सिंह गौर आदि दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages