डांसिंग-सिंगिंग, मॉडलिंग प्रोग्राम में बच्चों ने मचाया धमाल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, November 13, 2024

डांसिंग-सिंगिंग, मॉडलिंग प्रोग्राम में बच्चों ने मचाया धमाल

युवा आर्टिस्ट प्रकाश सागर ने जताया आभार

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद खान । हथगाम स्टेप ग्रो सीजन टू के अंतर्गत आरबीएस विद्यालय हथगाम में आयोजित डांसिंग, सिंगिंग एवं मॉडलिंग प्रोग्राम में बच्चों ने धमाल मचा दिया। मुख्य अतिथि के रूप में कवि एवं शायर शिवशरण बंधु हथगामी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतिभाशाली बच्चों को सर्टिफिकेट एवं शील्ड देकर उत्साहित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक प्रकाश सागर और उनकी टीम ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रयागराज की अंशू वर्मा, विवेक दुबे, सद्दाम हुसैन ने शानदार डांस किया जिससे दर्शक झूम उठे। बच्चों एवं बच्चियों रिकॉर्डिंग डांस से उपस्थित भीड़ को मंत्रमुग्ध कर दिया। मैक्स वालिया ने खूबसूरत एंकरिंग की। आयोजक प्रकाश सागर ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जहां एक ओर बच्चों को उनके परफॉर्मेंस पर शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहित किया गया। वहीं जज की भूमिका निभा रहे कोरियोग्राफर विमल सागर, मॉडल

प्रोग्राम का फीता काटकर उद्घाटन करते अतिथि शिवशरण बंधु।

श्रुति यादव, सिंगर विक्की तिवारी, चीफ गेस्ट शिवशरण बंधु, पत्रकार नाजिया परवीन, डांस टीचर विराट मौर्य आदि भी सम्मानित किए गए। विशिष्ट लोगों में प्राचार्य रमेश चंद्र यादव, अभिषेक यादव, लघु फिल्मों के अभिनेता वसीक सनम, आरबीएस के प्रबंधक राजकुमार साहू, जयचंद्र यादव, लव प्रताप सिंह, विनोद मौर्य, रामकुमार शर्मा, लव प्रताप सिंह, लक्ष्मण सिंह यादव, सोनू सागर, सुभाष सागर, विकास सागर आदि ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर बच्चों के माता-पिता तथा पारिवारिक जन भी उपस्थित रहे। चीफ गेस्ट शिवशरण बंधु हथगामी ने कहा कि हथगाम नगर में बच्चों को कलाकार बनाने का काम आदि डांस एकेडमी कर रही है। कला अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा देती है। उन्होंने आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह नगर साहित्य और संस्कृति का केंद्र है। आदि डांस अकेडमी, विराट डांस अकेडमी, विमल डी डेडलाइंस के बच्चों ने भाग लिया। शुरुआत श्री गणेश ग्रुप से हुई। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages