स्वास्थ्य के साथ रोडवेज ड्राइवर और कंडक्टर की आंखें जांचीं - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, November 15, 2024

स्वास्थ्य के साथ रोडवेज ड्राइवर और कंडक्टर की आंखें जांचीं

यातायात पुलिस और जिला अस्पताल के डाक्टरों ने बस स्टैंड में लगाया कैंप

स्वास्थ्य परीक्षण के बाद चालक-परिचालकों को दिलाई यातायात नियमों का पालन करने की शपथ

बांदा, के एस दुबे । नजर कमजोर हो जाने पर हादसों का भय बना रहता है। इस समस्या का समाधान करने के लिए शुक्रवार को यातायात पुलिस और जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने रोडवेज बस स्टैंड में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। चालक और परिचालकों के स्वास्थ्य का परीक्षण करने के साथ ही आंखों की जांच की गई। कई चालक और परिचालकों की नजर कमजोर मिलने पर उन्हें चश्मा लगाने की सलाह दी गई। इसके साथ ही यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई। एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर शुक्रवार को यातायात पुलिस द्वारा जिला अस्पताल के चिकित्सकों के साथ समन्वय स्थापित कर रोड़वेज बस स्टैण्ड में स्वास्थ्य परीक्षण परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रोडवेज बस के ड्राईवरों तथा कण्डक्टरों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। वरिष्ठ नेत्र नेत्र सर्जन जिला अस्पताल डा. एसएन मिश्रा और नेत्र परिक्षण अधिकारी

बस स्टैंड में शिविर के दौरान चालक परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण करते चिकित्सक।

पारुल ने सभी ड्राईवरों तथा कण्डक्टरों की आंखों की जांच कर उचित परामर्श दिया। साथ ही चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलबीर ने ब्लड प्रेशर कि जांच कर आवश्यक हिदायत दी गयी। जांच उपरांत सभी ड्राईवरों तथा कण्डक्टरों को निरीक्षक यातायात पुलिस राजेश चन्द्र मिश्रा ने यातायात नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में शपथ दिलाई। यातायात पुलिस ने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनेंगे व पहनायेंगे, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सिट बेल्ट लगायेंगे, लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे, गलत दिशा में वाहन नहीं चलायेंगे, तेज रफ्तार में वाहन नहीं चलायेंगे, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे, शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन नहीं चलायेंगे, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। इस दौरान चिकित्सकों के अलावा चिकित्सा अधिकारी डॉ बलबीर, निरीक्षक यातायात पुलिस राजेश चन्द्र मिश्रा, आरक्षी यातायात सुरजीत सिंह और आरक्षी धर्मेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages