फायर आर्म और राजगुरू स्ट्राइकर्स ने मैच जीते - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, November 15, 2024

फायर आर्म और राजगुरू स्ट्राइकर्स ने मैच जीते

सादिक और नीरज को दिया गया मैन आफ द मैच का पुरस्कार

राइफल क्लब में आयोजित हो रही टी-10 कैनवास बॉल प्रतियोगिता

बांदा, के एस दुबे । राइफल क्लब में आयोजित टी-10 कैनवास बॉल प्रतियोगिता में छठवें दिन अहमदुल्लहा शाह रिबेलियंस व मंगल पांडेय फायर आर्म टीम के बची मैच खेला गया। रिबेलियंस भगत सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर के खेल में 5.2 ओवर में आल आउट हो गई। इस टीम ने 46 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंगल पांडेय फायर आर्म टीम ने मैच को 10 विकेट से जीत लिया। प्रथम मैच के मैन आफ द मैच मंगल पांडे आर्म के बल्लेबाजी सादिक अली रहे। अहमद उल्लाह शाह रिबेलियंस की बल्लेबाज़ी में शहबाज खान 10 गेंद 11 रन मंगल पाण्डे फायरआर्म की गेंदबाज़ी में सादिक अली 2ओवर 21 रन 5 विकेट लिए। दूसरे मैच में खुदीराम बोस टाइगर्स और राजगुरू स्ट्राइकर्स के बीच मैच खेला गया। राजगुरु स्ट्राइकर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट पर 135 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने

मैन आफ द मैच का पुरस्कार देते हुए सुनील सक्सेना।

उतरी खुदीराम बोस टाइगर्स की पूरी टीम 10 ओवर में 125 रन ही बना सकी। राजगुरु स्ट्राइकर्स ने इस मैच को 10 रनों से जीत लिया। इस मैच के मैन आफ द मैच नीरज रहे। राजगुरु स्ट्राइकर्स की बल्लेबाज़ी में नीरज 11 गेंद 34 रन, खुदीराम बोस टाइगर्स की गेंदबाज़ी में अखिल द्विवेदी 2 ओवर 20 रन 2 विकेट लिए। खुदीराम बोस टाइगर्स की बल्लेबाज़ी में बादल 21 गेंद 53 रन, राजगुरु स्ट्राइकर्स की गेंदबाज़ी, राकेश यदुवंशी 2 ओवर 6 रन 3 विकेट वहीं तीसरा मैच रोशन सिंह और अशफाक उल्ला के मध्य खेला जा रहा है, जो अभी चल रहा है। टूर्नामेंट कोषाध्यक्ष जाहिद अली, निर्देशक सादिक अली शालू हैदर, संयोजक शाहिद बेग तरूण नंदा, महामंत्री आशुतोश राणा, हिम्मत सिंह, उपाध्यक्ष अबरार फारुकी अनवरूल अमीन, खुर्शीद खान राशिद अली, मीडिया प्रभारी शब्बर रिज़वी, आशुतोष मिश्रा, टूर्नामेंट सचिव रेहान खान, अभय श्रीवास्तव प्रवीण भूमित, राजीव विश्वकर्मा, आदिल ज़ैनुल खान व वरिष्ठ खिलाड़ी अनिल मिश्रा, नीतू बोडे, जीतू यादव, सभासद इरफान खान जी उपस्थित रहे। मैच के कमेंटेटर अबरार फारुकी, सुनील सक्सेना रहे। अंपायर रेहान खान सीनियर रेहान खान जूनियर खुर्शीद खान हिम्मत सिंह और आज के मैच के स्कोरर अनिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages