चयनित व प्रतीक्षा वाले कृषकों की सूची विकास भवन, कलेक्ट्रेट व उपकृषि निदेशक कार्यालय पर होगी चस्पा
फतेहपुर, मो. शमशाद खान । मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में कृषि विभाग की संचालित कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनाओं के अन्तर्गत 10000 से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्र/कृषि रक्षा उपकरणों कस्टम हायरिंग सेन्टर (ग्रामीण उद्यमी), थ्रेसिंग फ्लोर, स्माल गोदाम, लेजर लैण्ड लेवलर, रोटावेटर, थ्रेसर, हैरो, कल्टीवेटर इत्यादि हेतु कृषकों द्वारा कृषि विभाग के पोर्टल पर बुकिंग की गयी थी। जिनका चयन ई-लाटरी के माध्यम से विकास भवन सभागार में सम्पन्न कराया गया। कृषि यंत्रों के लाभार्थियों का चयन मॉकपॉल कराने के उपरान्त उपस्थित कृषकों द्वारा संतुष्ट होने के उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी की अनुमति से ई-लाटरी के माध्यम से कराया गया। ई-लॉटरी के माध्यम से चयनित एवं प्रतीक्षा सूची वाले कृषकों के मोबाइल नम्बर पर भेजा गया। सीडीओ के दिये गये निर्देशो के क्रम में चयनित एवं प्रतीक्षा सूची वाले कृषकों की सूची विकास भवन, कलेक्ट्रेट एवं उप कृषि निदेशक कार्यालय में सूचना पट पर चस्पा की जायेगी। कृषकों का
ई-लाटरी के जरिए कृषि यंत्रों के लाभार्थियों की चयन प्रक्रिया में भाग लेते सीडीओ व अन्य। |
चयन निर्विवाद रूप से पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न किया गया। उपस्थित किसानों में से कई किसानों का चयन ई-लाटरी में होने पर प्राप्त विभागीय चयन का संदेश मोबाइल पर मिलने से किसानों में खुशी का माहौल देखने को मिला। किसानों द्वारा ई-लाटरी प्रक्रिया की सराहना भी की गयी। उप कृषि निदेशक ने कृषकों को अवगत कराया कि कृषि विभाग के चयनित कृषकों को कृषि यंत्र मानक के अनुरूप नियमानुसार पंजीकृत फर्म से खरीद कर निर्धारित तिथि तक विभागीय पोर्टल पर अपलोड अवश्य कर दें ताकि समय से स्थलीय सत्यापन के उपरान्त डीबीटी के माध्यम से अनुदान की धनराशि संबंधित किसानों के खाते में भेजी जायेगी। उप कृषि निदेशक ने कृषि यंत्रीकरण की योजनाओं के लाभ एवं उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गयी। कृषि यंत्र क्रय करने से सम्बन्धित किसी भी अन्य प्रकार की जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। जिसमे रोटावेटर 33, कम्बाइन हर्वेस्टर विद सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम 01, ग्रामीण उद्यमी हेतु 06, हैरो 02, मिलेट मिल 01, चेप कटर मानव रहित 04, लेजर लैंड लेवलर 02, स्ट्रारीपर 01, स्माल गोदाम 04, कल्टीवेटर 01, मिनी राईस मिल 01, पैडी/मल्टी क्रॉप थ्रेसर 03, आलू खुदाई मशीन 01, आयल मिल विद फिल्टर प्रेस 01, पावर वीडर 01, पावर टिलर 01, मिनी दाल मिल 01 है। इस दौरान ई-लाटरी के समय समिति के सदस्य उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, एलडीएम, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, प्रगतिशील कृषक, सेल्फ हेल्प ग्रुप के प्रतिनिधि सहित विभिन्न विकास खण्डों के यंत्र बुकिंग करने वाले किसान उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment