एनसीसी कैडेटों ने निकाली यातायात जागरूकता रैली - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, November 11, 2024

एनसीसी कैडेटों ने निकाली यातायात जागरूकता रैली

विभिन्न मार्गों में भ्रमण कर वितरित की प्रचार-प्रसार सामग्री

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी यातायात माह नवंबर मनाया जा रहा है। जिसके तहत प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। सोमवार को एनसीसी कैडेटों ने तांबेश्वर नंदी चौराहे से जागरूकता रैली निकालकर जनमानस के बीच प्रचार-प्रसार सामग्री वितरित की। एसपी धवल जायसवाल के दिशा-निर्देशन में मनाए जा रहे यातायात माह नवंबर के तहत नंदी चौराहे पर बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट एकत्र हुए। जहां क्षेत्राधिकारी थरियांव/यातायात अरुण कुमार राय ने हरी झंडी दिखाकर

यातायात जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते सीओ थरियांव।

रैली को रवाना किया। रैली सदर अस्पताल तिराहे पर पहुंचकर समाप्त हुई। इसके साथ-साथ एनसीसी की छात्र-छात्राओं के माध्यम से आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर प्रचार-प्रसार सामग्री वितरित की गई। सीओ का कहना रहा कि यातायात नियमों का पालन करके ही मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। दुर्घटना से एक व्यक्ति की मृत्यु अवश्य होती है लेकिन पूरा परिवार बिखर जाता है। इसलिए नियमों का पालन अवश्य करें और सुरक्षित घर पहुंचे। इस मौके पर पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages