घरों में लगा रहे स्मार्ट मीटर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, November 16, 2024

घरों में लगा रहे स्मार्ट मीटर

पहले चरण में 65 हजार घरों का लक्ष्य

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने व उपभोक्ताओं को बिजली बिल से जुड़ी समस्याओं को कम करने को स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत की गई है। ये मुहिम जिला मुख्यालय के एलआईसी तिराहे के पास शुरू हुई। शनिवार को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के वाणिज्य निदेशक अजय अग्रवाल व अधीक्षण अभियंता आरके यादव ने जिले का पहला स्मार्ट मीटर रामसागर पांडे के घर पर लगाकर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को बिजली खपत की सही जानकारी मिलेगी।

 स्मार्ट मीटर लगाते कर्मी।

ट्रांसफार्मर व फीडरों पर भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा। जिले में कुल 1.80 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। पहले चरण में जिला मुख्यालय के 65 हजार घरों, सरकारी दफ्तरों और दुकानों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। उपभोक्ता अपनी खपत के हिसाब से बिल देख सकेंगे। स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी कम होगी। ट्रांसफार्मर और फीडर पर निगरानी आसान होगी। ये कदम बिजली आपूर्ति में पारदर्शिता लाने और उपभोक्ताओं का अनुभव बेहतर करने के लिए है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages