राजापुर में 71 मामलों में पांच मौके पर निपटे
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । शासन की मंशानुसार जन समस्याओं के जल्द निस्तारण को जिले के सभी तहसीलों में संबंधित उप जिलाधिकारियों ने तहसील दिवस का आयोजन किया। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार राजापुर में हुआ। शनिवार को डीएम ने ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त समस्याओं के निस्तारण रजिस्टर का परीक्षण करते हुए निस्तारण आख्या देखी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन समस्याओं का निस्तारण किया जाता है, उन समस्याओं से समस्या ग्रस्त व्यक्ति को बतायें। डीएम ने प्राप्त शिकायतों/पत्रों बाबत संबंधित अधिकारियों से कहा कि शासन से निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्ता से निस्तारण करें। तहसील समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों एवं कार्यों की प्रगति ठीक न मिलने पर भदेदू लेखपाल शशांक मिश्रा को तत्काल अन्यत्र हस्तांतरण के निर्देश दिये।
समस्या सुनते डीएम-एसपी। |
सम्पूर्ण समाधान दिवस राजापुर में कुल 71 पत्र प्राप्त हुए। मौके पर पांच मामले निपटे। इसी तरह मानिकपुर में 42 मामलों में पांच निपटे, मऊ में 40 मामलों में पांच तथा कर्वी में 59 मामले आये। डीएम-एसपी ने भूमि संबंधी मामलों पर उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजापुर व बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी से कहा कि राजस्व, चकबंदी एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर भूमि संबंधी मामलों को प्राथमिकता पर कब्जा मुक्त करायें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस क्षेत्राधिकारी राजापुर जयकरन सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, उप कृषि निदेशक राजकुमार, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी मनोहर लाल धर्मन, डीसी एनआरएलएम ओम प्रकाश मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बीके शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी इन्द्र नारायण सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सुभाष चंद्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बीके शर्मा, तहसीलदार राजापुर विजय कुमार समेत नायब तहसीलदार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment