व्यापारियों में दहशत, एसपी ने न्याय का दिया भरोसा
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । लालापुर बाल्मीकि आश्रम के महंत भरतदास के खिलाफ क्षेत्र के दुकानदारों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आरोप है कि महंत दुकानदारों पर आए दिन अत्याचार कर रहे हैं। दुकानदारों ने महंत पर मारपीट व उनकी झोपड़ियों को गिराने जैसे आरोप लगाए हैं। परेशान दुकानदारों का जनसमूह पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
एसपी से मिलने आये दुकानदार। |
शुक्रवार को दुकानदारों ने कहा कि महंत भरतदास मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न कर रहे हैं। इससे व्यापारी समुदाय में भय का माहौल बन गया है। बीते पांच दिन पहले एक स्थानीय व्यापारी ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। आरोप लगाया कि ये घटना महंत के उत्पीड़न के चलते हुई है। दुकानदारों ने मांग किया कि प्रशासन महंत के खिलाफ कार्रवाई करे। इससे उन्हें न्याय मिल सके। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का भरोसा दिया है। क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी है।
No comments:
Post a Comment