विज्ञान-क्राफ्ट प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाया जलवा
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर चित्रकूट के एकेडमिक हाइट्स किंगसन स्कूल में बाल दिवस का विशेष आयोजन हुआ। कार्यक्रम में अतिरिक्त उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम, चित्रकूट प्रेस क्लब के अध्यक्ष सत्य प्रकाश द्विवेदी व स्कूल प्रबंधक मिनहाज आलम ने नेहरू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर छात्रों ने फूड प्रदर्शनी व विज्ञान तथा क्राफ्ट प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसमें कक्षा प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 10 तक के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों के प्रयास और रचनात्मकता ने सभी का ध्यान खींचा। क्राफ्ट प्रदर्शनी में नर्सरी के छात्र अयांश सोनकर ने धनुष चैराहा का मॉडल बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, युकेजी की छात्रा मारिफा हक ने वाटर ट्रांसपोर्ट का मॉडल
पुरस्कृत हुई छात्रा। |
बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया। विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा पांच की छात्रा दस्तरा अमीन ने कूड़े से विद्युत उत्पादन का मॉडल बनाकर प्रथम स्थान पाया, जबकि कक्षा छह की इनाया ने फायर सिक्योरिटी सिस्टम का मॉडल प्रस्तुत कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। अतिरिक्त उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम ने विजेताओं को ट्रॉफी देकर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल प्रबंधक मिनहाज आलम ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई को व्यावहारिक रूप से समझाना था। विज्ञान प्रदर्शनी में लाइट अलार्म सिस्टम और लाइट जनरेशन के 1मॉडल ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया।
No comments:
Post a Comment