अच्छा बरेठी गांव में पोषण-शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम संपन्न - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, November 15, 2024

अच्छा बरेठी गांव में पोषण-शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्रामीणों को दिलाई शपथ

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । विकास पथ सेवा संस्थान व सेवा भारती ने अरछा बरेठी गांव में समाजसेवी शंकर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में पोषण स्वास्थ्य एवं शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को स्वस्थ रहने की जानकारी दी। शिक्षा के महत्व को बताया। नशा से दूर रहने को प्रेरित किया। शुक्रवार को संस्था के निदेशक डॉ प्रभाकर सिंह ने ग्रामीणों व बच्चों को फ्रूट जूस बांटे। समाजसेवी शंकर यादव ने कहा कि सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाकर जीवन स्तर को ऊपर उठायें। शिक्षा के बारे में कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ायें। शिक्षा से ही व्यक्ति का विकास संभव है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्रालय भारत सरकार से संचालित नशा मुक्त भारत अभियान में डीएम ने नामित सदस्य व जिला महामंत्री सेवा भारती के राजकिशोर शिवहरे ने गांव में चैपाल लगाकर लोगों को नशा से दूर रहने को प्रेरित कर नशा मुक्ति

ग्रामीणों को जूस बांटते समाजसेवी।

की शपथ दिलाई। नशा से प्रभावित होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। घर में एक व्यक्ति के नशा करने से पूरा परिवार तो प्रभावित होता है। साथ में मान मर्यादा भी प्रभावित होती है। इससे घर परिवारों में होने वाले हिंसा से आर्थिक, शारीरिक, मानसिक हनन होता है। गांव के बच्चों, बुजुर्गों, माता, बहनों से कहा कि घर की बेटियों महिलाओं की जिम्मेदारी है कि अपने घर के पुरुष सदस्यों को नशा से दूर रहने को रोकें। इससे परिवार में खुशहाली बनी रहेगी। घर से निकलने वाले कचरे को निश्चित स्थान में फेंके। डिस्पोजल, गिलास, थर्माकोल, प्लास्टिक और पन्नियों का उपयोग नहीं करें। इस मौके पर राम सजीवन वर्मा, शारदा प्रसाद, राकेश राजपूत, अंकित वर्मा, लक्ष्मी प्रसाद, रामसेवक, सुरेन्द्र गुप्ता, रामकिशोर, आदित्य, अरुण त्रिपाठी, जानकीशरण यादव आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages