फतेहपुर के स्थापना दिवस पर बेताब रहा यंगिस्तान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, November 10, 2024

फतेहपुर के स्थापना दिवस पर बेताब रहा यंगिस्तान

बावनी हमली पहुंचकर जलाए 198 दीप 

बिंदकी, फतेहपुर, मो. शमशाद खान । जनपद के 198 वर्षगांठ के अवसर पर युवाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला। यंगिस्तान जोश व जुनून के साथ अपने जिले के स्थापना दिवस को लेकर के बेताब रहे। युवा विकास समिति व श्री बालाजी सेवा न्यास के संयुक्त तत्वाधान में 52 क्रांतिकारियों की स्थली खजुहा पहुंचकर अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। 198 दीप जलाए गए। पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए पौधरोपण किया गया। आलोक गौड़ ने कहा

बावनी इमली में दीप प्रज्जवलित कर शहीदों को नमन करते युवा।

कि फतेहपुर का इतिहास शौर्य गाथाओं से भरा हुआ है। भावि युवा पीढ़ी इससे अनभिज्ञ है। जिले के स्थापना दिवस के साथ जनपद की विरासतो को सवारने के लिए आगे का संकल्प दोहराया गया। इस मौके पर अध्यक्ष लक्ष्मीचंद्र ओमर उर्फ मोना, युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़, अंशुल गुप्ता, मुन्नालाल सोनकर, आदर्श चौहान, अनुपम ओमर, रिंकू तिवारी, ललित राजपूत, कालीदीन प्रधान, अश्वनी मिश्रा, अनुज त्रिवेदी, विजयनारायण, गुड्डू तिवारी, राजेश प्रसाद वर्मा, भोरे गोस्वामी, पूनम सोनकर, राघव ओमर आदि रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages