बिना अनुमति के किसानों की जमीन पर कराया निर्माण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 7, 2024

बिना अनुमति के किसानों की जमीन पर कराया निर्माण

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । रानीपुर टाइगर रिजर्व में स्थित जम्बवंत ईको पर्यटन केंद्र को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। यहां के किसानों ने वन विभाग पर उनकी भूमिधरी भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वन विभाग ने बिना किसी पूर्व अनुमति के उनकी दर्जनों बीघा जमीन पर निर्माण कार्य कर दिया है। जिससे उनकी खेती पर असर पड़ा है।

 गुहार लगाता किसान।

गुरुवार को मारकुंडी गांव के किसान राजा भइया द्विवेदी ने मुख्य वन संरक्षक केके सिंह को शिकायती पत्र देकर मुआवजे की मांग की है। उन्होंने बताया कि ये मामला पहले भी कई बार स्थानीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के समक्ष उठाया था, लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। राजाभइया ने बताया कि जब रानीपुर टाइगर रिजर्व का उद्घाटन हुआ था। तब जम्बवंत ईको केंद्र पर आए अधिकारियों को भी इस समस्या से अवगत कराया था, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। किसानों ने चेताया कि वन विभाग ने जल्द इस पर ध्यान नहीं दिया तो वे आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages