रामनाथ आश्रमशाला में पुरातन छात्र सम्मेलन सम्पन्न
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान के शैक्षणिक प्रकल्प रामनाथ आश्रम शाला पीली कोठी, परमानन्द आश्रम पद्धति विद्यालय गनीवां, कृष्णादेवी वनवासी बालिका आवासीय विद्यालय मझगवां, गुरुकुल संकुल और कृषि विज्ञान केन्द्र मझगवां, कृषि विज्ञान केन्द्र गनीवां, आरोग्यधाम समेत सभी केन्द्रों पर हर्षोल्लास से जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। शुक्रवार को रामनाथ आश्रमशाला में भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर पुरातन छात्र सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इसमें 82 पुरातन छात्र व विद्यालय के 288 छात्रों के बीच कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरत मंदिर के महन्त दिव्यजीवन दास महाराज, एकलब्य विद्यालय के प्राचार्य अशोक दुबे, विद्यालय के सचिव डॉ अमरजीत सिंह, डीआरआई शैक्षणिक प्रकल्प के प्रभारी कालिका प्रसाद श्रीवास्तव, खुटहा गांव रज्जू प्रसाद व अनुसूचित जनजाति के जिलाध्यक्ष हरी सिंह मौजूद रहे। इस मौके पर पुरातन छात्रों ने विद्यालय के अनुभवों को साझा करते हुए शिक्षा व अनुशासन को महत्व देते हुए बताया कि विद्यालय से अनुशसन सीखना चाहिए। एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य अशोक दुबे ने कहा कि मन में ललक हो तो व्यक्ति जीवन में क्या नहीं कर सकता, पढ़ोगे तो डॉक्टर, इंजीनियर, अध्यापक कुछ भी बन सकते हो।
भगवान बिरसा मुंडा जयंती में मौजूद अतिथि। |
ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अमरजीत सिंह ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की तरह मजबूती से अपनी संस्कृति की रक्षा करनी होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिव्यजीवन दास महाराज ने कहा कि जीवन में अनुशासन व शिक्षा को महत्व दे। नानाजी देशमुख के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज हित में कार्य करें। विद्यालय की छात्रा कु प्रेमकली के आकस्मिक निधन पर विद्यालय परिवार ने शोक जताया। छात्रा के पिता को विद्यालय परिवार ने डा अमरजीत सिंह के हाथों सहयोग राशि दी।
No comments:
Post a Comment