चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना सरधुवा व थाना राजापुर के सभी विवेचकों का अर्दली रूम किया। एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने सीओ राजापुर जयकरन सिंह की मौजूदगी में थाना राजापुर में थाना सरधुवा व थाना राजापुर के विवेचकों का अर्दली रूम किया। अर्दली रूम में सभी विवेचकों से लंबित विवेचना पर कारण पूंछ गुण-दोष के आधार पर विवेचना के जल्द निस्तारण तथा लम्बित पत्र, लम्बित एनबीडब्ल्यू, बीडब्ल्यू, नोटिस तामिला व वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी तथा महिला सम्बन्धित अपराध में समय से निस्तारण के निर्देश दिये।
सुरक्षा का जायजा लेते एएसपी। |
इसी क्रम में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी की अगुवाई में सीओ राजापुर जयकरन सिंह की मौजूदगी में प्रभारी निरीक्षक राजापुर मनोज कुमार ने राजापुर हनुमान मंदिर में लगने वाले मेले के मद्देनजर हनुमान मंदिर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निर्धारित स्थानों पर वाहन पार्किंग के निर्देश दिये। रोड पर अतिक्रमण, सीसीटीवी, मंदिर में किसी प्रकार का इलेक्ट्रानिक चीजों में खुला तार न लगा हो, फायर ब्रिगेड बाबत सीओ राजापुर को निर्देश दिये। कस्बा राजापुर में पैदल गश्त कर रोड पर दुकानदारों के अतिक्रमण को हटवाया।
No comments:
Post a Comment