राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा
बांदा, के एस दुबे । समाजवादी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिला महासचिव एजाज खान के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को विगत एक माह से डीएपी खाद को लेकर हो रही परेशानी और छात्रों नौजवानों के भविष्य को लेकर हो रहे खिलवाड़ के विरोध में राज्यपाल को संबोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन के सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। किसान विगत एक माह से डीएपी खाद के लिए दिन-रात भूखे प्यासे ठंड के इस मौसम में खाद केंद्रों में लाइन लगाकर बैठे रहते हैं, लेकिन उन्हें खाद समय से नहीं मिल पा रही। महिला किसानों की भी लंबी-लंबी कतारें चिंता एवं शर्मसार करने वाली हैं। वहीं छात्र एवं नौजवान बेरोजगारी का दंश तो पहले से ही झेल रहे हैं। साथ ही वर्तमान भाजपा सरकार उनके भविष्य के साथ भी खिलवाड़ कर रही है यूपीएससी के छात्र इनकी छात्र विरोधी नीतियों के विरुद्ध कई दिनों से विरोध कर रहे हैं, परंतु वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की
सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते सपाई |
सरकार को उनकी पीड़ा का एक भी एहसास नहीं है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी हमेशा किसानों नौजवानों एवं छात्रों की भलाई का काम किया है। आज भी समाजवादी पार्टी किसानों छात्रों के साथ हैं। समाजवादी पार्टी ज्वलंत मुद्दों एवं जन समस्याओं को लेकर सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने का काम करती है। ज्ञापन देने में समाजवादी पार्टी की नेत्री नीलम गुप्ता, सुमन दिवाकर, विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष लालमन यादव, मुन्ना सिंह पटेल नगर महासचिव पुरुषोत्तम गुप्ता, विदित त्रिपाठी, मुलायम यादव, नासिर खान, राजकुमार गुप्ता राजू, कमल पाल,अभिसार दीक्षित, अनमोल जड़िया, वृंदावन वैश्य, करण सिंह पंकज, लालू यादव, दिनेश त्रिपाठी, पवन गर्ग, अभिमन्यु सिंह, नेतराम वर्मा, द्वारिका यादव, शकील, रामराज यादव, दिनेश लोहिया, धनेश सोनी, दिगंबर राजपूत, मंगल सिंह अनुरागी सनी गुप्ता, अशोक पांडे राधेश्याम गुप्ता अजय निषाद विवेक यादव आरिफ रानू मोहसिन खान हिमांशु वैश्य राजा यादव रूमी यादव रवि दिवाकर ठाकुरदीन यादव विष्णु यादव रामखेलावन यादव चंद्रदीप यादव एडवोकेट सुनील यादव एडवोकेट इच्छाराम यादव आदि सहित सैकड़ो कार्य करता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment