ठगी पीड़ित के ढाई लाख रूपए बैंक खाते में कराए वापस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, November 12, 2024

ठगी पीड़ित के ढाई लाख रूपए बैंक खाते में कराए वापस

पैसा खाते में पाकर पीड़ित ने साइबर पुलिस का जताया आभार

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । साइबर अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र व क्षेत्राधिकारी अपराध के निकट पर्यवेक्षण में एनसीआरपी पोर्टल एवं पीड़ितों के दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच के अनुक्रम में साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम ने सार्थक प्रयास करते हुए पीड़ित विजय कुमार सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी ग्राम शाह थाना गाजीपुर का लगभग ढाई लाख रूपया खाते में वापस कराया। 

साइबर पुलिस टीम के साथ पीड़ित।

पीड़ित विजय कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय में उपस्थित होकर एसपी को संबोधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर बताया कि टेलीग्राम पर टास्क के नाम पर उनके आईसीआईसीआई बैंक खाते से तीन लाख छप्पन हजार रूपए ठग ने ट्रांसफर करा लिए हैं। एसपी ने साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम को त्वरित कार्यवाही हेतु आदेशित किया। जिस पर कार्यवाही करते हुए आवेदक से ट्रांसफर हुए रूपयों का विवरण प्राप्त करते हुए तत्काल लाभार्थी बैंक के अधिकारियों से वार्ता करते हुए उन्हे प्रकरण से अवगत कराया गया। खाते में शेष बचे रूपयों को होल्ड करा दिया गया था। न्यायालय से आदेश प्राप्त कर अन्य विधिक कार्यवाही पूरी करवाकर आवेदक के 2 लाख 49 हजार 999 रूपये की धनराशि आवेदक उपरोक्त के बैंक खाते में पुनः वापस करा दिया गया। शिकायतकर्ता ने जनपदीय उच्चाधिकारियों व साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम का आभार व्यक्त किया। रूपए वापस कराने वाली साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम से प्रभारी निरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह, निरीक्षक मोहम्मद कमर खान, कांस्टेबल प्रवीन सिंह, शुभेन्दु रंजन शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages