दिव्यांग विद्यालय में स्वस्ति वाचन के साथ हुआ पूजन-अर्चन
फतेहपुर, मो. शमशाद खान । अपनी कड़ी मेहनत व सफल संचालन के जरिए महर्षि विद्या मंदिर को बुलंदियों के नए शिखर पर पहुंचाने वाले शिक्षाविद अनिल कुमार मिश्रा की छठवीं पुण्यतिथि पर खंभापुर स्थित श्रीकृष्ण आदर्श विद्या मंदिर मूकबधिर विद्यालय में स्वस्ति वाचन के साथ पूजन-अर्चन किया गया। आचार्य रामनारायण समेत उपस्थित लोगों ने पुण्यात्मा के लिए श्रद्धासुमन व भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। आचार्य ने प्राचार्य के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर
दिव्यांग बच्चों के बीच सामग्री का वितरण करता परिवार। |
विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चों को पठन-पाठन के लिए पेन, पेंसिल, रबड़, बिस्कुट, नमकीन, चाकलेट का भी वितरण किया गया। सभी बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। समापन पर आचार्य को मैडम मिश्रा व डा0 दिव्यांश ने सम्मानित भी किया। इस अवसर पर शिक्षाविद की पत्नी सिंधु प्रभा मिश्रा, डा. दिव्यांश मिश्रा, शिप्रा तिवारी, आशीष तिवारी, डा. अंजली मिश्रा, डा. विवेक शुक्ला, प्रो. राजीव त्रिपाठी, बेबो, मुदित, मिहित के अलावा मिश्रा परिवार उपस्थित रहा। सभी ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प भी दोहराया।
No comments:
Post a Comment