पैसे देने से इनकार करने पर लेखपाल ने निर्माणाधीन आवास को अवैध बताकर गिराने की दी धमकी
फतेहपुर, मो. शमशाद खान । प्रधानमंत्री आवास योजना की अंतिम किस्त दिलाने के नाम पर लेखपाल पर पैसे की मांग किये जाने से पीड़ित ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बकाया किस्त दिलाये जाने व आरोपी लेखपाल पर कार्रवाई की मांग किया। सदर तहसील के अस्ती वार्ड निवासिनी रिज़वाना बेगम ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके पति मोबिन दिव्यांग है। प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची उसका नाम आने के बाद तत्कालीन लेखपाल द्वारा जांच पड़ताल करने व पात्रता पाए जाने के बाद उसे आवास योजना का लाभ मिला था। प्रथम व दूसरी किस्त जारी की गई थी। लाभार्थी द्वारा स्लैब लेविल तक निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया गया है। लेखपाल के
डीएम कार्यालय के बाहर ज्ञापन देने के लिए खड़ी पीड़िता। |
स्थानांतरण के बाद आये दूसरे लेखपाल अंकित पर योजना की अंतिम क़िस्त दिलाने के नाम पर धनराशि की मांग करने व न देने पर निर्माणाधीन मकान को अवैध घोषित कर बुलडोजर से धराशाई करने की धमकी देने का आरोप लगाया। पीड़ित ने बताया कि पैसों की मांग करते हुए लेखपाल व पूर्व सभासद द्वारा उसे उत्पीडित किया जा रहा है जबकि सभी तरह की जांच के बाद ही उसे आवास दिया गया था। उसके परिवार में छोटे छोटे बच्चे हैं। पीड़िता ने मामले की जांच कर आवास की छत के लिए तीसरी किस्त जारी करने व आरोपी लेखपाल पर कार्रवाई किये जाने की मांग किया।
No comments:
Post a Comment