फतेहपुर, मो. शमशाद खान । हसवा क्षेत्र पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों से लगी नहर की सिल्ट सफाई कराए जाने की मांग को लेकर ब्लाक प्रमुख विकास पासवान ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। डीएम को दिए गए ज्ञापन में ब्लाक प्रमुख विकास पासवान ने कहा कि उनके क्षेत्र में ग्राम पंचायत रमवां पंथुवा, अतरहा, टीसी, एकारी, मिचकी एवं रसूलपुर भमैचा आती है। इन ग्राम पंचायतों में नहर पालिका परिषद शहर का गंदा पानी एकत्रित होकर वर्मा चौराहा नाला होते हुए नहर में आता है। उनके क्षेत्र पंचायत के क्षेत्र की नहर में जलकुम्भी व सिल्ट एकत्र
डीएम को ज्ञापन सौंपते ब्लाक प्रमुख विकास पासवान। |
होने के कारण पानी बहाव नहीं हो पाता है। जिससे उक्त ग्राम पंचायतों के आस-पास के खेतों में जलभराव रहता है। जलभराव होने के कारण किसानों की उपजाऊ खेती लगभग पांच सौ बीघा जलमग्न रहती है। लघु सीमांत किसानों के पास अतिरिक्त खेत न होने के कारण इनका परिवार भुखमरी की कगार पर है। इनके पास अतिरिक्त आय का कोई अन्य श्रोत नही है। मांग किया कि नहर की सिल्ट व जलकुम्भी सफाई का कार्य शीघ्र करवाया जाए जिससे ग्राम पंचायतों के गरीब किसान अपनी उपजाऊ जमीन में पुनः सफल उगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।
No comments:
Post a Comment