दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांवपेच, कुश्ती और पुरस्कार जीता - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, November 15, 2024

दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांवपेच, कुश्ती और पुरस्कार जीता

ग्राम पंचायत गड़रिया में सिद्धबाबा देव स्थान पर हुआ दंगल और मेले का आयोजन

जसपुरा, के एस दुबे । कार्तिक पूर्णिमा को लेकर जगह-जगह पर विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। देव स्थानों पर मेले के साथ ही दंगल भी आयोजित हुए। गड़रिया ग्राम पंचायत के मजरा रैपुरा में स्थित सिद्ध बाबा देव स्थान में दंगल का आयोजन किया गया। इसमें गोखरही के पहलवान राधेश्याम ने जालौन के पहलवान भोला को पटकनी दी। इसके अलावा अन्य पहलवानों ने भी कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। विजेता पहलवानों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया। सिद्ध बाबा स्थान पर आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग दंगल और मेले का आनंद

दंगल में पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती शुरू कराते अतिथि।

लेने पहुंचे। कार्यक्रम के आयोजक गड़रिया के पूर्व प्रधान मुन्ना सिंह थे, जबकि मेले और दंगल की देखरेख वर्तमान प्रधान लीला देवी ने की।विशाल दंगल में कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें महुहरपुरवा के प्रधान राममिलन निषाद, धुंधपुर के पूर्व प्रधान कालिदीन, गड़रिया के पूर्व प्रधान साधू सिंह और गड़रिया प्रधान प्रतिनिधि अवधेश कुमार शामिल थे। मेले में महिलाओं और बच्चों की भारी भीड़ देखी गई। कार्यक्रम के दौरान जसपुरा पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई, जिससे आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। सिद्ध बाबा स्थान पर हुए इस मेले और दंगल ने क्षेत्र में उत्साह का संचार किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages