हाईवे पर ट्रेलर में घुसी बारातियों से भरी बस, चार की मौत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, November 13, 2024

हाईवे पर ट्रेलर में घुसी बारातियों से भरी बस, चार की मौत

हादसे में आठ यात्री गंभीर घायल, पुलिस ने भिजवाया अस्पताल

प्रयागराज से नोएडा बारात लेकर जाते समय हुआ हादसा 

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । प्रयागराज जनपद के मुंडेरा से बारातियों को लेकर नोएडा जनपद जा रही एक निजी बस कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-2 पर हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर ट्रक से टकरा गई। जिसमें चार बारातियों की जहां मौत हो गई वहीं आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। तत्पश्चात क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त बस को हाईवे से हटवाया। तब जाकर यातायात बहाल हो सका। जानकारी के अनुसार प्रयागराज जनपद के थाना धूमनगंज विष्णुपुर कॉलोनी निवासी नरेंद्र के पुत्र मनजीत की बारात गाजियाबाद सेक्टर 25 नोएडा जा रही थी। बुधवार की सुबह बारातियों से भरी निजी बस कानपुर प्रयागराज हाईवे पर कल्याणपुर थाना क्षेत्र पहुंची तभी हाईवे किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से टकरा गई। जिससे बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त बस।

दुर्घटना में जनपद प्रयागराज के मुंडेरा निवासी सरोज सिंह (40), शशिकांत का पुत्र आदित्य (8), आमोद की पुत्री कोमल उर्फ कुमकुम (19) की मौत हो गई। हादसे में आलोक पुत्र नरेन्द्र कुमार सिंह (34), सुषमा पुत्री आमोद (27), श्वेता सिंह पत्नी शशीकांत (30), काजल पुत्री सुरेश सिंह, डिंपल पुत्री आमोद (22), रोशन पुत्र रामेश्वर (28), मनोरमा पत्नी नरेन्द्र कुमार सिंह (50) वर्ष एवं पवन पुत्र श्रीमन मिश्रा (24) घायल हो गए। दुर्घटना के कारण हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया। घायल यात्रियों को बस से निकलवाकर उपचार हेतु गोपालगंज सीएचसी भेजा गया। जहां चिकित्सक ने सभी की हालत नाजुक देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां सभी घायलों को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। जिसमें मनोरमा व रोशन की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जबकि पवन के परिजन उसे लेकर प्रयागराज चले गए। जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा है। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस को हाईवे से हटवाया तब जाकर यातायात बहाल हो सका। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages