डिप्टी सीएम ने सदगुरु महोत्सव का किया शुभारंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, November 16, 2024

डिप्टी सीएम ने सदगुरु महोत्सव का किया शुभारंभ

 छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते अतिथि।

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । चार दिवसीय 23वें सदगुरु महोत्सव का उद्घाटन समारोह अरविन्द भाई मफतलाल क्रीडा परिसर विद्यालय में हुआ। नेत्र चिकित्सकीय पारमार्थिक संस्थान सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट एवं सदगुरु शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय महोत्सव का आयोजन हुआ। विगत 40 वर्षों से ग्रामीण छात्रों के उत्थान को सदगुरु शिक्षा समिति की अध्यक्ष ऊषा जैन की अगुवाई में कार्यक्रम होते हैं। उन्होंने बताया कि 23वें सदगुरु महोत्सव के साथ बाल दिवस के उपलक्ष्य में बाल मेला तथा विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। इस समारोह में चित्रकूट अंचल के मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती ग्रामों के 40 से अधिक ग्रामीण एवं आदिवासी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य सुदूर ग्रामीण अंचलों में निवासरत उपेक्षित छात्र-छात्राओं की छिपी प्रतिभाओं को साकार मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम के उद्घाटन

डिप्टी सीएम ने सदगुरु महोत्सव का किया शुभारंभ

समारोह में मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, राजगुरु आश्रम के युवराज स्वामी बद्री प्रपन्नाचार्य महाराज, रामजी दास महाराज महंत संतोषी अखाडा, महत दिव्यजीवन दास महाराज दिगबर अखाडा, वसन्तराव पंडित कोषाध्यक्ष दीनदयाल शोध संस्थान, प्रो भरत मिश्र कुलगुरु ग्रामोदय विश्वविद्यालय, प्रो शिशिर पांडेय कुलपति दिव्यांग विश्वविद्यालय, रमा बहन हरियाणी जयपुर, मिलोनी बहन मुम्बई के साथ ट्रस्टी डॉ बीके जैन, डॉ इलेश जैन, शिक्षा समिति अध्यक्ष ऊषा जैन, उपाध्यक्ष अनुभा अग्रवाल, सचिव आरबी सिंह चैहान आदि मौजूद रहे। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने जानकीकुंड चिकित्सालय में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर जन जागरूकता कार्यक्रम में भी प्रतिभाग रैली को हरी झंडी दिखाई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages