पढ़-लिखकर देश-प्रदेश का नाम करें रोशन: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, November 16, 2024

पढ़-लिखकर देश-प्रदेश का नाम करें रोशन: डीएम

छात्र-छात्राओं ने पेश किये सांस्कृतिक कार्यक्रम  

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । संत थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साइंस एंड आर्ट एग्जिबिशन क्षितिज का आयोजन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व चिकित्साधिकारी डॉ तनुषा टीआर ने फीता काटकर शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, स्कूल के मैनेजर फादर टी अरुल राज मौजूद रहे। शनिवार को एग्जीबिशन क्षितिज में छात्राओं ने स्वागत गीत के बाद देश की अलग-अलग भाषाओं, वेशभूषा एवं बोलियों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। साइस एंड आर्ट एग्जिबिशन क्षितिज में बिजनेस एवं कम्यूनिकेशन, स्पोर्ट, योगा, कंप्यूटर लिटरेचर, फोटोग्राफी, कॉमर्स, आर्ट एंड क्राफ्ट, मैथ्स, सोशल साइंस, फिजिकल एजुकेशन व कला प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं ने खूबसूरत मॉडल पेश किये। डीएम ने साइंस एंड आर्ट एग्जिबिशन क्षितिज के अच्छे

 डीएम का स्वागत करते फादर

कार्यक्रम को प्राचार्य को बधाई दी। उन्होंने मौजूद छात्र-छात्राओं से कहा कि जितने भी कार्यक्रम होते हैं, उसमें सहभागिता करें। शिक्षा के साथ-साथ अपनी पर्सनालिटी पर भी ध्यान दें। कहा कि अब हम लोग डिजिटल युग में है। कहा कि अब बच्चे दिल्ली, मुंबई कहीं भी बैठकर इंटरनेट से पढ़ सकते हैं। कहा कि इंटरनेट का इस्तेमाल अपने उज्जवल भविष्य के लिए करें। माता-पिता का आदर सम्मान करें। माता-पिता अध्यापक आपकी भविष्य को बताते हैं। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि बच्चों पर अधिक दबाव न दें। छात्र जिस क्षेत्र में जाना चाह रहे है, उसे जाने दे। उन्होंने कहा कि आज कम्पटीशन के युग में छात्र टेंशन में रहते हैं। अभिभावक व अध्यापक को चाहिए कि
नृत्य करतीं छात्रायें।

छात्र-छात्राओं को पढ़ने के साथ-साथ अध्यात्म से जोड़कर अपनी संस्कार को भी बढ़ाना चाहिए। एक अच्छे नागरिक को क्या करना चाहिए यह अध्यापक बतायें। आप डॉक्टर, आईएएस बनकर समाज में क्या योगदान दे सकते हैं, इसको देखें। आप लोग पढ़-लिखकर जिला, प्रदेश, देश का नाम रोशन कर आगे बढें। इस मौके पर सेंट थॉमस की अध्यापक व अध्यापिकायें मौजूद रहीं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages